दुबई से 13 करोड़ रुपये की दो महंगी घड़ियों की तस्करी करने की कोशिश को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अहमदाबाद कस्टम अधिकारियों ने नाकाम कर दिया. शुक्रवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ के एक पति-पत्नी को इस अपराध में गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से Audemars Piguet Royal Oak और Richard Mille जैसे शानदार ब्रांड की घड़ियां बरामद हुईं. गौरतलब है कि,  ये घड़ियां आमतौर पर सिर्फ अरबपतियों, फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के पास होती हैं. 

घड़ी को लेकर हुआ खुलासा
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, महिला को एक घड़ी के साथ देखा गया था, जिसके बाद पूछताछ में उसने बताया कि यह उसके पति ने गिफ्ट में दी थी. हालांकि, जब महिला से उसके पति के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि वह दूसरी फ्लाइट से आ रहे हैं. जिसके बाद अधिकारियों को कुछ शक हुआ और उन्होंने इस मामले में छानबीन करनी शुरू कर दी. 

तस्करी का कबूलनामा
कुछ देर बाद महिला के पति को भी पकड़ लिया गया जब वह हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहे थे. शुरुआत में दोनों ने घड़ी की कीमत 1,000 रुपये बताई, लेकिन जब उनसे बिल मांगा गया तो उन्होंने कोई भी बिल पेश नहीं किया. कस्टम अधिकारियों ने उनकी सामान की तलाशी ली और एक घड़ी का केस बरामद किया. इसके बाद पति ने घड़ी की तस्करी करने की बात स्वीकार की. 


ये भी पढ़ें: Sunny Leone के नाम पर हर महीने दिए जा रहे 1000 रुपये, सरकारी योजना में नाम आने से बवाल


 

अधिकारियों की जांच जारी
पूछताछ में दंपति ने बताया कि उन्हें दुबई से अहमदाबाद घड़ियां लाने के लिए कहा गया था. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने इस मामले को संगठित तस्करी से जुड़ा हुआ बताया और कहा कि विस्तृत जांच जारी है. 
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
in gujarat rajasthan based couple has been arrested for their involvement in smuggling watches worth Rs 13 crore
Short Title
दुबई से लाने गए थे अरबपतियों वाली 13 करोड़ की घड़ी, एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने कि
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral News
Date updated
Date published
Home Title

दुबई से लाने गए थे अरबपतियों वाली 13 करोड़ की घड़ी, एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने किया बड़ा खेल

Word Count
323
Author Type
Author