UBER ड्राइवरों की बदतमीजी किसी से छिपी नहीं है, आए दिन लोग सोशल मीडिया पर उबर के कैब ड्राइवरों के खिलाफ शिकायत करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर अपनी पत्नी के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए गजेंद्र यादव नाम के यूजर ने उबर ड्राइवर से जुड़ी एक घटना शेयर की है. उन्होंने ड्राइवर पर अपनी पत्नी को परेशान करने और अधिक किराया वसूलने का आरोप लगाया है. पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
गजेंद्र यादव ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, उनकी पत्नी ने दिल्ली में उबर की सवारी की थी, जहां केवल 1 किमी तक की सवारी करने के बाद ड्राइवर ने अतिरिक्त 200 रुपये की मांग की, SOS बटन को दो बार दबाने के बावजूद, उबर ने इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की.
If you are in Delhi....don't take ride with KARAN....car number DL1RTB4168.
— Gajender Yadav (@imYadav31) April 22, 2024
Absolutely nonsense behavior from @Uber_Support @Uber_India cab driver. After driving for 1 km....cab driver started asking for Rs 200 extra. My wife even pressed SOS button for help from Uber 2 fix this… pic.twitter.com/rjgVpCospl
सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग ने बताया MDH, एवरेस्ट के 'कुछ मसालों' को हानिकारक, भारत सरकार ने लिया ये फैसला
उन्होंने अपनी पोस्ट पर इस बात पर जोर दिया कि मुद्दा पैसे का नहीं बल्कि यात्रियों की सुरक्षा का है. उन्होंने आगे लिखा कि उबर ने पैसे वापस कर दिए हैं, लेकिन सवाल उठता है कि यात्रियों की सुरक्षा की समस्या को समझना इतना मुश्किल क्यों है.
https://t.co/qDc1JqUKjw
— Gajender Yadav (@imYadav31) April 22, 2024
It's not about F******** money. It's about SAFETY OF PASSENGER.
Bunch of idiots sitting in customer service.
SOS बटन को लेकर उबर ने कहा कि ये तीसरे पक्ष का काम, कंपनी का इसमें कोई हाथ नहीं है. अपने अगले पोस्ट में यादव ने लिखा 'उबर से मुझे कॉल आई और बताया कि उन्होंने ड्राइवर का उबर खाता बंद कर दिया है. मुझे आश्वासन दिया कि उसकी कैब उबर पर नहीं दिखेगी.' सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद उनकी ये पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रही है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UBER ड्राइवर ने महिला के साथ किया ऐसा काम, कंपनी को उठाना पड़ा ये 'कठोर' कदम