UP Love Jihad News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लव जिहाद का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कई पेंच हैं. लड़का-लड़की के बीच फेसबुक से प्यार होता है, प्यार दोस्ती में बदलता है, फिर लड़का लड़की पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डालता है, लड़की नहीं मानती है फिर उसे मारने की कोशिश होती है और बात पुलिस तक पहुंचती है. अब इस कहानी को सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें.
फेसबुक से दोस्ती
पीड़ित लड़की ने नोएडा के थाना सेक्टर 113 में शिकातय दर्ज कराई जिसमें बताया कि 4 साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए एक युवक से हुई. तब लड़के ने अपना नाम विशाल राणा बताया था और उसका प्रोफाइल भी इसी नाम से था. लड़का लड़की से मिलने भी आया और अपना नाम विशाल और पता अमरोहा जिला बताया. पीड़िता लड़के के प्रेमजाल फंस गई और 20 दिसंबर 2021 को दोनों की सगाई हो गई. 22 फरवरी 2023 को दोनों की शादी हिंदू विधि-विधान से हो गई. ये आरोप किसी आम लड़के पर नहीं बल्कि भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य पर लगा है. इस शख्स ने एक हिंदू युवती को धोखे में रखकर शादी की.
अब हुआ बड़ा खुलासा
शादी के बाद विशाल ने लड़की से कोर्ट मैरिज की बात कही. इसके लिए वह उसे इलाहाबाद कोर्ट ले गया. यहां विशाल के नाम की असली सच्चाई सामने आई. लड़की ने जब यहां कागज देखे तो विशाल का असली नाम ताबिश असगर निकला. जब लड़के का भेद खुल गया तो लड़का लड़की पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा. जब लड़की मना करती तो युवक उसे जान से मारने की धमकी देता.
प्रेग्नेंसी फिर गर्भपात
इसी बीच पीड़िता फरवरी 2024 में गर्भवती हो गई और ताबिश ने उसका जबरदस्ती गर्भपात भी करवा दिया. लड़की मायके चली आई. ताबिश फिर उसे लेने उसके मायके पहुंच गया. लड़की फिर मान गई और आरोपी 18 नवंबर 2024 को उत्तराखंड के रामनगर घुमाने ले गया. यहां उसने पहाड़ धक्का देकर पीड़िता को मार डालने की कोशिश की. खुद को बचाने के चक्कर में पीड़िता और आरोपित की हाथापाई हुई. इसी दौरान पीड़िता के हाथों में चोट भी लग गई.
यह भी पढ़ें - UP विधानसभा में लव जिहाद बिल पास, क्या है इसमें सजा का प्रावधान, 5 पॉइंट्स में समझें
अब हुई गिरफ्तारी
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में ताबिश पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने ताबिश के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. साथ ही धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: फेसबुक से दोस्ती, पहाड़ से धक्का, गर्भपात, फिर जेल..., कहानी सिर्फ रोमांटिक नहीं बल्कि रोम-रोम कंपाने वाली