खाने-पीने की चीजों में अनहाइजीनिक चीजें मिलने की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी मरा हुआ कीड़ा, कभी चूहा, तो कभी मेंढक! लेकिन थाईलैंड में जो हुआ, उसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी. एक शख्स ने जब ठेले से आइसक्रीम खरीदी और जैसे ही उसका रैपर खोला, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आइसक्रीम के अंदर एक पूरा सांप जमा हुआ था! घबराए हुए रेबन ने तुरंत इसकी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर कीं, और पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई.

पीले रंग का एक सांप जमा हुआ था!

यह घटना मिडिल थाईलैंड के मुएंग रत्चबुरी क्षेत्र के पाक थो की है, जहां रेबन नक्लेनगबून नामक व्यक्ति ने स्ट्रीट वेंडर से आइसक्रीम खरीदी थी. जैसे ही उसने पहली बाइट लेने के लिए आइसक्रीम को देखा, उसे कुछ अजीब लगा. गौर से देखने पर पता चला कि आइसक्रीम में काले और पीले रंग का एक सांप जमा हुआ था! घबराए हुए रेबन ने तुरंत इसकी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर कीं, और पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई.

पहली बाइट लुभाएगी, दूसरी अस्पताल पहुंचाएगी!

पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इसे मज़ाकिया अंदाज में 'स्नेक फ्लेवर आइसक्रीम' करार दिया, तो कुछ ने इसे 'प्रोटीन बूस्ट' बताकर हंसी उड़ाई. एक यूजर ने लिखा,'पहली बाइट लुभाएगी, दूसरी अस्पताल पहुंचाएगी!' वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए खाने-पीने की चीजों में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए.

कैसे आया सांप आइसक्रीम में?

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सांप का सिर पूरी तरह आइसक्रीम में जमा हुआ था. विशेषज्ञों का कहना है कि यह हल्का जहरीला गोल्डन ट्री स्नेक हो सकता है, जो थाईलैंड में आमतौर पर पाया जाता है. यह अब तक साफ नहीं हो पाया कि यह गलती से आइसक्रीम निर्माण के दौरान गिरा या फिर यह किसी और वजह से आइसक्रीम में आया.


यह भी पढ़ें: Viral: मिलिए 'पेड़ों की रानी से'! पेड़ पर बैठकर झूलते हुए लड़की ने बनाया ऐसा Video, देखकर लोगों ने किए मजेदार कमेंट


सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल!

इस घटना ने आइसक्रीम बनाने वाली कंपनियों की साफ-सफाई और सुरक्षा मानकों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. कई लोगों ने स्थानीय अधिकारियों से इसकी जांच की मांग की है. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि खाने-पीने की चीजों में सावधानी बरतना कितना जरूरी है, क्योंकि कभी-कभी अप्रत्याशित चीजें भी सामने आ सकती हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ice cream treat turns into a nightmare as man finds a snake inside social media erupts with funny comments
Short Title
आइसक्रीम खाने के लिए खोला रैपर, अंदर से निकला जहरीला सांप, Viral पोस्ट ने मचाई
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral News
Date updated
Date published
Home Title

आइसक्रीम खाने के लिए खोला रैपर, अंदर से निकला जहरीला सांप, Viral पोस्ट ने मचाई सनसनी
 

Word Count
414
Author Type
Author