आजकल हर मेले या शॉप पर आइसक्रीम टीजिंग का ट्रेंड चल रहा है. इसमें दुकानदार किसी भी ग्राहक को आइसक्रीम देने से पहले थोड़ा खेल खिलाता है और आपको चकमा देकर आइसक्रीम उड़ा ले जाता है. हालांकि, ये लोगों के मनोरंजन के लिए होता है लेकिन  कई बार लोग इससे आइसक्रीम वाले पर नाराज हो जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐसा ही कुछ होता है लेकिन इस बार आइसक्रीम वाले के सामने बच्चा होता है, जो इस हरकत से बेहद नाराज हो जाता है. 

वायरल हुआ वीडियो 
कुछ ऐसा ही एक बच्चे के साथ भी हुआ. वीडियो में आइसक्रीम वाला बच्चे के साथ भी ऐसा ही करता है, वो उसके साथ टीजिंग कर रहा था तभी उसे उस आइसक्रीम वाले पर गुस्सा आ गया और उसने उस आइसक्रीम वाले पर बंदूक तान दी. इस घटना की वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने बना ली. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी मां के साथ आइसक्रीम का लुत्फ लेने आइसक्रीम की दुकान पर गया था. उसके एक हाथ में खिलौने वाली बंदूक थी और दूसरे हाथ में आइसक्रीम. इसी दौरान आइसक्रीम वाले भइया उसके साथ आइसक्रीम टीजिंग करने लगते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naughty Foofaji (@foofaji)

ये भी पढ़ें-फोन चला रहे बेटे पर निकला मम्मी का गुस्सा, पापा से लड़ाई का शिकार बना मासूम, देखें Video

यानी आइसक्रीम वाला उस बच्चे को चकमा देकर उसकी आइसक्रीम उड़ा ले जाता है. जब बच्चा अपने हाथों से उस आइसक्रीम को गायब देखता है, तो वह एक पल के लिए डर जाता है. लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि उसकी आइसक्रीम सामने खड़े आइसक्रीम वाले भइया ने ले ली है तो वो गुस्सा हो जाता है और अपने हाथ में लिए उस नकली बंदूक को आइसक्रीम वाले पर तान देता है. 

यूजर्स ने कमेंट 
बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख यूजर्स भी मजे ले रहे हैं. बच्चे का यह वीडियो देख लोगों का कहना है कि भले ही बंदूक नकली है लेकिन बच्चे का कलेजा बिल्कुल असली है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्चे को हल्के में ले रहा था आइसक्रीम वाला. दूसरे ने लिखा- बदमाश से बदमाशी नहीं मितर. तीसरे ने लिखा- शुक्र मनाओ कि गन असली नहीं थी. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @foofaji नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
ice cream guy teases child takes from his hand boy pointed gun on man video goes viral
Short Title
आइसक्रीम वाले ने कर दी मस्ती तो छोटे बच्चे ने सिखा डाला सबक, तान दी दुकानदार पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: आइसक्रीम वाले ने कर दी मस्ती तो छोटे बच्चे ने सिखा डाला सबक, तान दी दुकानदार पर बंदूक, देखें Video
 

Word Count
452
Author Type
Author