डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आईएएस टीना डाबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हैं. टीना डाबी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फेमस और एक्टिव हैं. उनकी फोटो और वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके फॉलोअर्स भी उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बहुत दिलचस्पी रखते हैं. टीना डाबी फिलहाल राजस्थान के जैसलमेर जिले में कलेक्टर की पोस्ट पर हैं. टीना डाबी को पढ़ना बेहद पसंद है लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि 2015 बैच की इस आईएएस टॉपर को सिंगिंग भी बहुत पसंद है.
यह भी पढ़ें: Video: साड़ी के साथ ब्लाउज न पहनने पर ट्रोल हुई यूट्यूबर, फैशन सेंस को लेकर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर टीना डाबी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेज पर खड़े होकर अपने दोस्तों के साथ मशहूर लेट सिंगर केके का गाना 'याद आएंगे ये पल' गा रही हैं. वीडियो में टीना डाबी अपने दोस्तों के बीच हरे रंग का सूट पहने हुए खड़ी हैं. यह वीडियो Tina Dabi ने अपने ट्विटर अकाउंट से जून 2018 में शेयर किया था. वीडियो लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) का है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, म्यूजिकल परफॉर्मेंस @LBSNAA.
यह भी पढ़ें: Double Meaning: ये तस्वीरें एक बार में समझ ही नहीं पाएंगे आप, शर्त लगा लीजिए
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

IAS Tina Dabi ने किसके लिए गाया 'याद आएंगे ये पल...' ? वायरल हुआ पुराना वीडियो