आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के बोब्बिली मंडल के पेंटा जिला परिषद हाई स्कूल में एक अनोखी घटना घटी. हेडमास्टर चिंता रमण ने छात्रों के प्रदर्शन से निराश होकर स्कूल के मंच पर कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई. उन्होंने खुद को ही दोषी मानते हुए कहा कि वह बच्चों को अनुशासन और शिक्षा में सुधार लाने में विफल रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें हेडमास्टर को मंच पर उठक-बैठक करते देखा जा सकता है. वीडियो में बच्चे पहले तो चुपचाप देखते रहे, फिर जोर-जोर से 'सर, मत करिए' कहते हुए उन्हें रोकने लगे, लेकिन रमण ने करीब 50 उठक-बैठक कर डालीं.

हेडमास्टर ने खुद को क्यों दी सजा?

हेडमास्टर चिंता रमण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा—
'हम आपको डांट नहीं सकते, मार नहीं सकते, लेकिन फिर भी पढ़ाई में सुधार नहीं हो रहा. क्या गलती हममें है या आप में? अगर आप कहते हैं कि गलती हमारी है, तो मैं आपके सामने दंडवत करूंगा और कान पकड़कर उठक-बैठक लगाऊंगा.' इसके बाद उन्होंने फर्श पर दंडवत प्रणाम किया और उठक-बैठक लगाने लगे. उनका यह आत्म-निरीक्षण का तरीका पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया.

राज्य मंत्री ने की सराहना

आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री नारा लोकेश ने इस घटना को सकारात्मक रूप से लिया और कहा कि हेडमास्टर ने बिना किसी को दंडित किए आत्म-अनुशासन का संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, यदि सभी मिलकर काम करें, तो सरकारी स्कूलों के बच्चे कमाल कर सकते हैं. हमें शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.'


यह भी पढ़ें: Viral: 22 साल की लड़की ने नीलामी में बेची अपनी वर्जिनिटी, 18 करोड़ देकर हॉलीवुड एक्टर बना खरीदार, जानें पूरी कहानी


चर्चा का विषय बना

हेडमास्टर का यह कदम एक तरफ जहां चर्चा का विषय बना, वहीं दूसरी तरफ यह शिक्षा प्रणाली की मौजूदा स्थिति पर सवाल भी खड़े करता है. क्या शिक्षकों की मेहनत के बावजूद बच्चे पढ़ाई में सुधार नहीं कर रहे, या फिर सिस्टम में ही कोई खामी है? यह वीडियो हमें सोचने पर मजबूर कर देता है कि शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की कितनी जरूरत है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
hyderabad school headmaster performs sit ups in front of students for this reason government encourages the action
Short Title
बच्चों की शिक्षा में कमी देख खुद को ही पनिशमेंट दे डाले हेडमास्टर साहब, करने लगे
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

बच्चों की शिक्षा में कमी देख खुद को ही पनिशमेंट दे डाले हेडमास्टर साहब, करने लगे उठक -बैठक, Viral Video देख बच्चे हुए इमोशनल
 

Word Count
414
Author Type
Author