डीएनए हिंदी: घर वालों के बीच सामान से लेकर संपत्ति का बंटवारा होता तो सभी ने देखा है लेकिन क्या किसी ने पति के बंटवारे के बारे में सोचा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक पति के बंटवारे की बात सामने आई हैं. यहां ठाकुरद्वारा के जेवर इलाके में एक शख्स ने चोरी-छिपे दो शादियां कर लीं थी लेकिन जब इस राज का सभी को पता चला तो दोनों पत्नियों के बीच उसका हैरान कर देने वाला बंटवारा हो गया है जिसकी शर्तें हैरान करने वाली हैं.
दरअसल, मुरादाबाद में एक महिला ने दो महीने पहले एसएसपी ऑफिस में जाकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसका आरोप था कि निकाह के बाद पति उसे ससुराल ले जाने के बजाय किराए के घर में ले गया था और वह उसी किराए के घर में रह रही थी इस दौरान उसे पता चला था कि शख्स की पहले से एक पत्नी और तीन बच्चे हैं जिसके बाद महिला भड़क गई थी.
पत्नी से अफेयर, 12 टुकडों में लाश... अवैध संबंध के शक में युवक ने उठाया खौफनाक कदम
इस मामले में एसएसपी ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग के लिए नारी उत्थान केंद्र लिए भेजा और काउंसलर एमपी सिंह ने मामले के हल करने के प्रयास शुरू किए. काउंसलर एमपी सिंह ने बताया, "इस शख्स का पहला निकाह चार-पांच साल पहले हुआ था. इसको छिपाते हुए उसने शिकायत करने वाली महिला से लव मैरिज कर ली. उसको खर्चा भी देता रहा. लेकिन विवाद तब बढ़ा जब दूसरी पत्नी को पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चे हैं."
दोनों पत्नियों के साथ पति की काउंसलिंग की गई. काउंसलर एमपी सिंह ने बताया कि इस मामले में दूसरी पत्नी का कहना है कि उसके साथ धोखा हुआ. इसके चलते समझौता हुआ है कि दोनों पत्नियां ससुराल में ही अलग-अलग रहेंगी. इतना ही नहीं, दोनों को पति बराबर खर्चा और बराबर समय देगा. इस हिसाब से वो दोनों को तीन-तीन का समय देगा. एक दिन वो अपनी मर्जी से जिस भी पत्नी के साथ रहना चाहेगा, उसके साथ रहेगा.
महिला की कोख से जन्मा 'सुपरसाइज बेबी', बच्चे की हाइट और वजन को देख डॉक्टर भी हैरान
यूपी की यह स्टोरी हैरान करने वाली है जिसमें दिलचस्प तरीके से दोनों पत्नियों के बीच पति का बंटवारा कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शख्स ने धोखे से की दूसरी शादी, दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा, दिलचस्प हैं शर्तें