उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स सड़क से गुजर रहा था, तभी उसे एक कार में उसकी पत्नी बैठी दिखाई दी. वह कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी. यह देखकर शख्स ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया. जिसकी टक्कर से शख्स कार के बोनट पर जा गिरा. फिर दोनों ने गाड़ी को रोकने की बजाय कई किलोमीटर शख्स को बोनट पर लटकाकर घसीटा. 

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स कार की बोनट पर लटका हुआ है. गाड़ी में बैठी उसकी पत्नी और उसका प्रेमी कार को तेज रफ्तार पर दौड़ा रहा है. लगभग 5 किमी जाकर गाड़ी को रोक लिया गया. पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

8 साल से रह रहे थे अलग
पीड़ित पति ने पुलिस की दी तहरीर में बताया कि घटना कटघर थाना क्षेत्र की है. 8 साल से वह और उसकी पत्नी अलग-अलग रह रहे थे. पत्नी अपने मायके में रह रही थी. 15 जनवरी शाम 6:30 अचानक उसने अपनी पत्नी को किसी शख्स के साथ गाड़ी में बैठा देखा. यह देखकर वह अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया और उसे रोकने के लिए गाड़ी के सामने खड़ा हो गया.

लेकिन पत्नी और उसके प्रेमी ने गाड़ी रोकने की बजाय तेज रफ्तार पर दौड़ा दी. कार की टक्कर से वह बोनट पर जा गिरा. फिर भी आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी और कई किलोमीटर दौड़ाते रहे. पीड़ित बोनट पर लटका रहा. फिर किसी ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोका और आरोपी प्रेमी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
husband caught wife with boyfriend in car dragged on bonnet of car Moradabad video viral
Short Title
बॉयफ्रेंड के साथ गाड़ी में घूम रही थी पत्नी, पति ने रोका तो बोनट पर लटकाकर खसीटा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Moradabad video viral
Caption

Moradabad video viral

Date updated
Date published
Home Title

बॉयफ्रेंड के साथ गाड़ी में घूम रही थी पत्नी, पति ने रोका तो 5KM तक बोनट पर लटकाकर घसीटा, VIDEO
 

Word Count
351
Author Type
Author