Viral News: पेरू से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक बॉक्स में हुए जोरदार धमाके के वजह से एक महिला गहरे गड्ढे में गिर गई. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गए वीडियो में देखी जा सकती है, जिसमें महिला धमाके के बाद गड्ढे में गिरती हुई दिखाई देती है. इस हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
वीडियो में दिया ये
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग फुटपाथ पर चल रहे होते हैं, तभी धमाका होता है. धमाका इतना तेज था कि साइडवॉक पर एक गहरा गड्ढा बन गया और महिला धमाके से बेसुध होकर उसमें गिर गई. राहत की बात यह रही कि मौके पर मौजूद एक मिलिट्री ऑफिसर ने तत्परता से महिला की मदद की और उसकी जान बचाई. इस घटना के बाद अधिकारियों ने कहा है कि सुरक्षा उपायों में कोई चूक नहीं होनी चाहिए थी. इस हादसे के कारण की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Viral: जब दूल्हे को बारात में नहीं मिली घोड़ी, फिर दोस्तों ने किया जगब का जुगाड़, देखें Video
बॉक्स में हुआ धमाका
प्ररारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके का कारण बिजली के तारों की मरम्मत बताया जा रहा है. यह घटना 5 दिसंबर को हुई थी. इसके बाद से बिजली सप्लायर प्लस एनर्जिया ने इस हादसे की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

फुटपाथ पर हुआ जोरदार धमाका, महिला गिरी गहरे गड्ढे में, देखें दिल दहला देने वाला Video