डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को उड़ा दिया. इतना ही नहीं बल्कि बाइक सवार को 3 किलोमीटर तक घसीटती रही. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह घटना नागपुर हवाई अड्डे की ओर जाने वाली वर्धा रोड पर हुई. जहां पर प्राईड होटल के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर टक्कर मारने के बाद कार चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी बल्कि बाइक सवारों को घसीटता हुआ करीब 3 किलोमीटर आगे तक चला गया.
यह भी पढ़ें: चंद्रमा पर लैंडिंग में पिछले 4 साल में कितने देश हुए फेल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सड़क पर चल रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद नागपुर पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार राकेश और आकाश अपने घर की ओर जा रहे थे. रास्ते में एक बेकाबू कार ने उन दोनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: चांद पर सबसे पहले क्या करेगा चंद्रयान-3, ISRO ने दी अहम जानकारी
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले में सोनेगांव पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और कानून का पालन न करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. सोनेगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इस घटना पर कहा कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही कार की पहचान कर ली जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेकाबू कार ने सड़क पर बरपाया कहर, टक्कर मार बाइक सवार को 3 किलोमीटर तक घसीटा