डीएनए हिंदी: आज हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2022) है. इस मौके पर आपको बता दें कि हिंदी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में चौथे नंबर पर है. पूरी दुनिया में करीब 80 करोड़ लोग हिंदी का  इस्तेमाल करते हैं. इनमें भारत के अलावा नेपाल, अमेरिका, पाकिस्तान, थाईलैंड, सिंगापुर, बांग्लादेश, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका और टोबेगो सहित 30 से ज्यादा देश शामिल हैं. हिंदी की दुनिया कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया भर का ज्ञान देने का दावा करने वाले गूगल को भी इस भाषा के कुछ शब्दों का मतलब नहीं पता है.

जी हां, हिंदी के कुछ शब्द ऐसे हैं जिनका मतलब आप Google करने पर भी नहीं जान पाएंगे. आइए जानतें हैं ऐसे ही कुछ शब्दों के बारे में-

  • क्षीणवपु
  • मंदर
  • स्वेद
  • क्लिष्ट
  • तरणि
  • वसन  
  • भित्ति
  • चरायंध
  • यत्किंचित
  • प्रगल्भ

यह भी पढ़ें- 5 Points में जानें सफल हिंदी लेखक बनने का तरीका, मशहूर प्रकाशक ने बताए ये खास टिप्स

क्या आप इन शब्दों का मतलब जानते हैं?  अगर नहीं तो आइए जानते हैं. 

क्षीणवपु का सही अर्थ है कमजोर.
मंदर का अर्थ है पर्वत
स्वेद का मतलब पसीना होता है. 
क्लिष्ट कठिन को कहा जाता है.
तरणि का मतलब होता है नौका.
वसन कपड़े को कहा जाता है.  
भित्ति दीवार को कहते हैं.
चरायंध का अर्थ है दुर्गंध
यत्किंचित का मतलब है थोड़ा बहुत
प्रगल्भ चतुर या होशियार को कहते हैं.

यह भी पढ़ें- Hindi Diwas 2022: भारत ही नहीं इस देश की भी ऑफिशियल लेंग्वेज है हिंदी, अपनी भाषा के बारे में जानिए 10 रोचक बातें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
Hindi Diwas 2022 Even Google will not be able to give the right meaning of these difficult words
Short Title
Hindi Diwas 2022: गूगल भी नहीं बता पाएगा हिंदी के इन 10 शब्दों का सही मतलब!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

Hindi Diwas 2022: गूगल भी नहीं बता पाएगा हिंदी के इन 10 शब्दों का सही मतलब! ट्राई करके देख लीजिए