सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो या तो दिल छू लेता है या फिर पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जो एक शादी समारोह का है. इस वीडियो में एक युवक खाना खाने में मग्न होता है, लेकिन तभी वहां दो लड़कियां आती हैं और ऐसा कांड कर जाती हैं कि आप चाहकर भी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है. अब आप भी देखिए, कैसे ‘चंदा मामा’ का नाम लेकर लड़कियों ने उस लड़के की मिठाई गायब कर दी.

लड़कियों ने की शानदार चालाकी 

शादी-ब्याह के मौके पर जहां एक तरफ लोग सजधज कर आते हैं, वहीं खाने-पीने का भी खास इंतजाम होता है. हर मेहमान की निगाह शादी की दावत में मिलने वाली लजीज मिठाइयों पर जरूर होती है. लेकिन सोचिए अगर आपकी प्लेट से ही कोई मिठाई उड़ाकर ले जाए और आपको पता भी न चले, तो क्या होगा? वीडियो की टाइमिंग और लड़कियों की चालाकी इतनी शानदार है कि यह पल भर में लोगों के दिलों को जीत लेता है.

सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल

ऐसा ही कुछ हुआ एक युवक के साथ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक कुर्सी पर बैठकर आराम से खाना खा रहा है. प्लेट में मिठाइयां भी रखी हैं और वह पूरे मजे में है. तभी पीछे से दो लड़कियां आती हैं और एक-एक कर उसकी प्लेट से मिठाई गायब कर देती हैं.


यह भी पढ़ें: जब जयमाला के समय दूल्हा-दुल्हन ने अचानक भोजपुरी रोमांटिक गाना गाकर लूट ली पूरी महफिल, Video Viral


वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं

दिलचस्प बात ये है कि मिठाई चुराने से पहले लड़कियां लड़के का ध्यान भटकाने के लिए उसे 'चंदा मामा' दिखाने का बहाना बनाती हैं. जैसे ही लड़का ऊपर आसमान की तरफ देखने लगता है, वे दोनों तेजी से हाथ बढ़ाकर उसकी मिठाई ले लेती हैं और वहां से निकल जाती हैं. इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट funtushlog__20 से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
hilarious wedding viral video girls use chanda mama move to snatch sweets viewers loving it on social media
Short Title
शादी में इस लड़के के साथ ‘चंदा मामा’ के बहाने लड़कियों ने कर दिया बड़ा खेल
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Funny video
Date updated
Date published
Home Title

शादी में इस लड़के के साथ ‘चंदा मामा’ के बहाने लड़कियों ने कर दिया बड़ा खेल, Viral Video देख हंसी रोकना होगा मुश्किल
 

Word Count
407
Author Type
Author