डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो एक कछुए नहाते हुए दिख रहा है. आप देखेंगे कि एक पाइप से पानी की फुहार छूट रही है और यह कछुआ इसे बिल्कुल भी बर्बाद नहीं होने देना चाहता. तभी तो पानी के फव्वारे के आगे यूं घूम-घूम कर खुद को साफ कर रहा है जैसे शावर ले रहा हो. कभी इधर तो कभी उधर घूम-घूम कर उसने अपनी पूरी पीठ धो ली. उसे देखकर साफ समझ आ रहा है कि वह फुल इंजॉय कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: लेटकर घास खा रहा था घोड़ा, जलकर खाक हुए इंटरनेट यूजर्स बोले- भाई इसकी लाइफ सेट है
वीडियो में आप देखेंगे कि पीछे से एक कुत्ता भी आता है लेकिन कछुए का इंजॉयमेंट देख वह आगे नहीं बढ़ता. शायद वह कछुए का इंजॉयमेंट खराब नहीं करना चाहता था. इस वीडियो पर लोग बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं. अनु ने लिखा, कुछ ऐसा ही सुख मुझे पीठ खुजाते हुए मिलता है. अमन ने लिखा, भाई बच्चे भी पानी देखकर ऐसे ही बेकाबू हो जाते हैं. सुमन ने लिखा, काश कभी हम भी ऐसे ही टेंशन फ्री रह सकें.
यह भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, बोली - मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Viral: क्या कभी आपने कछुए को नहाते हुए देखा है? बहुत मजेदार है ये वीडियो