डीएनए हिंदी: फैशन की दुनिया में आए दिन नए-नए इनोवेशन होते रहते हैं. इनमें से कुछ जहां लोगों को खूब पसंद आते हैं तो वहीं कुछ इनोवेशन इतने अजीबोगरीब होते हैं कि उनके बारे में सुनने या देखने के बाद हर किसी के मुंह से एक ही बात निकलती है, 'अब यही बाकि था'. आज जिस इनोवेशन की बात हम करने जा रहे हैं, उसके बारे में जानकर भी शायद आपका रिएक्शन कुछ ऐसा ही हो. वहीं, अगर आप बियर पीने के शौकिन हैं और आपको अतरंगी एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो हो सकता है कि यह  इनोवेशन आपको खूब पसंद भी आए.

क्या है पूरा मामला?
बियर की मशहूर कंपनी हेनीकेन का नाम तो आपने सुना ही होगा. अब इस कंपनी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. दरअसल, कंपनी ने जाने-माने डिजाइनर डॉमिनिक सियाम्ब्रोन (Dominic Ciambrone) उर्फ शू सर्जन (Dominic Ciambrone Aka Shoe Surgeon) के साथ मिलकर एक खास तरह के जूतें डिजाइन किए हैं. इन जूतों को Heinekicks नाम दिया गया है. आप सोच रहे होंगे कि भई जूतों का बियर से क्या लेना देना? तो आपको बता दें कि हेनीकिक्स नाम के इन जूतों की सोल में बियर भरी गई है. जी हां, असली बियर.

यह भी पढ़ें- हाईबीम पर गाड़ी चलाकर क्या देख रहा बिनोद... Delhi Traffic Police ने शेयर किया मजेदार मीम, लोग बोले-ये सही था

कंपनी ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है जिसमें दुनिया भर में चर्चा बन चुके इन जूतों का पहला लुक साझा किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने लिखा, 'आपको हर रोज बियर पर चलने का मौका तो नहीं ही मिलता होगा.'

जानकारी के अनुसार, जूतों के सोल में बियर भरने के लिए एक खास तरह के सर्जिकल इंजेक्शन का उपयोग किया गया है. वहीं, जूतों के बारे में सुनने और देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि फैशन के नाम पर अब दुनिया में कुछ भी हो रहा है. वहीं, कई लोग ऐसे भी नजर आए जो जूतों को देखते ही उन्हें खरीदने के लिए तुरंत तैयार हो गए. यानी Heinekicks को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. 

ऐसे दिखते हैं Heinekicks-

 

यह भी पढ़ें- LIVE TV डिबेट के दौरान गुस्से में नेता जी ने थूका, वीडियो वायरल होने पर हुए ट्रोल

आपको बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब जूतों के साथ इस तरह का एक्सपेरिमेंट किया गया हो. इससे पहले 'सैटन शूज' नाम के जूते भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं.  इन जूतों के सोल में वास्तविक मानव रक्त भरा गया था. इसके अलावा बैलेंसियागा (Balenciaga) के फटे स्नीकर्स के बारे में भी आप जानते ही होंगे. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Heineken launches sneakers with their soles full of beer see first look here
Short Title
जूतों में बियर भरकर बेच रही कंपनी, लोग बोले- पहनने के बाद पैर लड़खड़ाने लगे तो?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- @Heineken
Date updated
Date published
Home Title

जूतों में बियर भरकर बेच रही ये कंपनी, लोग बोले- इन्हें पहनने के बाद पैर लड़खड़ाने लगे तो?