डीएनए हिंदी: हरिद्वार के रास्ते में पतंजलि योगपीठ के पास एक कांवड़िए की मोटरसाइकिल में आग लग गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह इस आग पर काबू पाया. पुलिस पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्विशर लेकर आई और किसी तरह से बुझाई गई आग. आप वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस किस तरह आग बुझाने के लिए मशक्कत में जुटी है. धधकती बाइक को देखने के लिए वहां अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई. बाइक पर चल रहे कांवड़िये भी काफी परेशान दिखे क्योंकि बिना रुके सफर करने से कई बार गाड़ी ज्यादा गर्म हो जाती है और यह किसी हादसे को अंजाम दे सकता है.
फिलहाल इस बाईक में आग लगने की वजह सामने नहीं आई है लेकिन यह दुर्घटना बहुत ही चिंताजनक है. राहत की बात यह है कि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. ऐसा लग रहा है मानो भगवान शिव ने खुद आकर उसे बचा लिया.
हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के पास कांवड़िए की मोटरसाइकिल में लगी आग#Haridwar #Kanwar pic.twitter.com/JXTnbGlzrx
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 25, 2022
यह भी पढ़ें: Viral Video: बीमार लंगूर को पुलिसवालों ने पिलाया ORS, यूं आई जान में जान
बता दें कि 26 जुलाई को शिवजी को जल चढ़ाया जाएगा. इसलिए सभी कांवड़िये अब अपने-अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. सड़कों पर उनकी धूम नजर आ रही है. जगह-जगह उनके रहने और आराम के लिए इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: शतरंज खेलते वक्त टूटी 7 साल के बच्चे की उंगली, हैरान कर देगा ये हादसा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Haridwar Video: कांवड़िये की बाइक में लगी आग, पुलिस की वजह से टला हादसा