एक सच्चा पार्टनर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए तरह-तरह की चीजें करता है. एक लम्हे को यादगार बनाने के लिए प्रेमी या प्रेमिका कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक मैक्सिकन पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करता नजर आ रहा है. लोग ये प्यार भरा पोस्ट देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
वायरल पोस्ट
वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि शुरुआत में एक महिला प्लेन के अंदर अपने डेस्क पर बैठी होती है, इसी दौरान एक मैक्सिकन भाषा में अनाउंसमेंट होने लगती है. जब उस महिला को यह समझ आता है कि अनाउंसमेंट उसके लिए हो रही है और स्पीकर से जब उसको अपनी सीट से खड़े होने का आदेश मिलता है, तो वह तुरंत अपनी सीट से उठ जाती है.
इसके बाद जो हुआ वो बेहद प्यारा दृश्य था. सिर पर कैप लगाए हुए पायलट अपनी गर्लफ्रेंड के सामने आते ही घुटनों पर बैठ जाता है. फिर जेब से अंगूठी का बॉक्स निकालकर उसे प्रपोज करता है. महिला यह सब देख इतना खुश हो जाती है कि वो उसकी आंखें भर आती हैं. फिर वह दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. Instagram पर इस Reel को @pubity के हैंडल ने पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट पर अब तक 90 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा कमेंट्स आए है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Happy Propose Day: हजारों फीट ऊपर प्लेन में पायलेट ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, ड्रीम प्रपोजल देख निकले आंसू, Post Viral