आजकल सबको रील बनाने का शौक है. छोटे हों या बड़े हर कोई रील बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. कई बार कुछ स्टंट ऐसे होते हैं जिन्हें देख लोग हैरान हो जाते हैं. जान की बाजी लगाकर रील बनाने से भी लोग कतराते नहीं हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स ट्रेन से लटका हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चलती ट्रेन की खिड़की से लटका हुआ है. इस क्लिप को X अकाउंट से @gharkekalesh नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया. रील शेयर करते हुए इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा - रील के लिए स्टंट करने के दौरान एक नौजवान चलती ट्रेन से गिरते-गिरते बचा. हालांकि, बाद में लोगों ने जैसे-तैसे उसे बचा लिया.
ये भी पढ़ें-धरती की ट्रिप पर पहुंचे यमराज! अपने भैंसे पर सवार होकर निकले घूमने, Viral Video देख लोगों ने किया ऐसा कमेंट
इस 1 मिनट 10 सेकंड के वीडियो में युवक 56 सेकंड तक यात्री का हाथ पकड़कर ट्रेन के बाहर लटका रहता है. लोग उसे देखकर चिल्लाते हैं और सभी उसे देखकर हैरान रह जाते हैं. देखते ही देखते अचानक ट्रेन रुक जाती है. जाहिर है कि किसी ने चेन खींची होगी. ट्रेन रुकते ही युवक नीचे गिर जाता है फिर तुरंत उठकर ट्रेन में चढ़ जाता है. दावा किया गया कि यह ट्रेन कासगंज से कानपुर जा रही थी.
A young guy fell from a moving train while performing a stunt for a Reel later people saved him somehow, Kasganj to Kanpur
pic.twitter.com/L9fMlOsHtE
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 10, 2025
लोगों ने किया कमेंट
इस पोस्ट को अब तक 99 हजार से अधिक व्यूज और डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसी के साथ ही, कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने कहा - शिट यार बच गया. दूसरे ने कमेंट किया - भारत में कलाकारों की कमी नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Video: Reel बनाने के लिए किया जनलेवा स्टंट, चलती ट्रेन में खिड़की से लटका रह गया युवक, पड़ गए लेने के देने