डीएनए हिंदी: ब्राजील के एक यूनिवर्सिटी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बीते दिनों एक वॉलीबॉल मैच में लड़कियों की जीत हुई तो वहां जश्न मनाने आए लड़कों ने अश्लीलता की हद पार कर दी. लड़कियों के प्राइवेट पार्ट को जबरदस्ती छूने लगे. ऐसे में वहां मौजूद सभी लोग बुरी तरह से डर गए. इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी ने प्रतिक्रिया दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील की सैंटो अमारो यूनिवर्सिटी की लड़कियों और साओ कैमियो यूनिवर्सिटी की लड़कियों की टीम के बीच वॉलीबॉल मैच हुआ था. जिसे कुछ मेडिकल छात्र बैठकर देख रहे थे. इसी बीच सैंटो अमारो की टीम जीत गई और वो लड़के वॉलीबॉल कोर्ट पर पहुंच गए. वहां पहुंचते ही वह लड़कियों के प्राइवेट पार्ट को छूने लगे. कुछ लड़के तो और बेहूदगी की हद पार करने लगे. वह लड़कियों के सामने ही अपनी पैंट को उतारकर मास्टरबेशन करने लगे. 

ये भी पढ़ें: Delhi में सरकारी स्कूल के 4 टीचर बने हैवान, लात-घूंसों से धुना छात्र, जानें क्यों दिखाई ऐसी दरिंदगी

ऐसा नजारा देख डर गए लोग 

लड़कों को इस तरह की शर्मनाक हरकते करते देख वहां मौजूद सभी लोग डर गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने ऐसे लड़कों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. साओ कैमिलो विश्वविद्यालय ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में पुष्टि करते हुए कहा है कि ये घटना हाल ही की नहीं बल्कि बीते अप्रैल की है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि जो भी मेडिकल छात्र इस घिनौनी हरकत में शामिल थे, उन्हें विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi In Jaipur: जयपुर में सरकार पर राहुल गांधी का हमला, मोदीजी OBC को दे रहे धोखा

ब्राजील के राष्ट्रपति ने भी इस घटना पर दी ऐसी प्रतिक्रिया 

इस मामले को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति और ब्राजीलियाई महिला मंत्रालय द्वारा भी प्रतिक्रियाएं दी गई है. राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने इस घटना को घृणित, अस्वीकार्य हरकत करार देते हुए उसका खंडन किया. उन्होंने कहा कि जो डॉक्टर बनने और लोगों की देखभाल करने का इरादा रखने वाले युवाओं ने किया, वह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. वहीं, ब्राजीलियाई महिला मंत्रालय ने इस वीडियो को वीभत्स बताते हुए कानून प्रवर्तन से इसे लेकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. महिला मंत्रालय ने कहा कि सदियों से चले आ रहे वीमेन हेटिंग कल्चर को तोड़ना एक निरंतर कार्य है, जिसके लिए सभी प्रकार की जेंडर बेस वायलेंस पर नजर रखने की जरूरत है. यूनिसा में मेडिकल छात्रों की तरह के रवैये को कभी भी सामान्य नहीं किया जा सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
group of male brazilian medical students masturbation in front of brazil sao camilo university girls
Short Title
लड़कियों के वॉलीबॉल मैच जीतने पर अश्लील हरकतें करने लगे लड़के, जानें पूरा मामला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
volleyball girls
Caption

volleyball girls

Date updated
Date published
Home Title

लड़कियों के वॉलीबॉल मैच जीतने पर अश्लील हरकतें करने लगे लड़के, जानें पूरा मामला 
 

Word Count
496