डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि 'दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है' यकीन कीजिए वायरल वीडियो में शख्स की इस हरकत को देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. वायरल वीडियो एक शादी का है जहां पर दूल्हे के बराबर में बैठा उसका एक दोस्त दूल्हे की आंखों में धूल झोंक रहा है. दूल्हे के दोस्त के चूना लगाने के इस अंदाज को देख कर यूजर्स बहुत हैरान हैं.
वायरल वीडियो में दूल्हे के बराबर में बैठा दोस्त दोस्ती की आड़ में उसके गले में पड़ी नोटों की माला पर नजर टिकाए बैठा है और एक-एक करके नोटों को निकालता हुआ अपनी जेब में डाल रहा है. जब दूल्हे को इस पर शक होता है तो वह उसकी तरफ देखता है लेकिन फिर वह शातिर अपना हाथ पीछे कर लेता है और थोड़ी देर बाद फिर अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए माला से नोट गायब करने लगता है. चालाक चोर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Adult Star ने एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को भेजी अपनी न्यूड फोटो, लोगों ने किए ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप को funtaap नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में 'वाह बेटे वाह' लिखा है और वीडियो को अब तक 1 लाख 33 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बड़े ही मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. गोल्डी नाम के एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान में यह नॉर्मल है. यश ने लिखा, आज का जुगाड़ हो गया.
यह भी पढ़ें: काली बिल्ली का रास्ता काटना यहां माना जाता है शुभ, बिल्लियों से जुड़ी ये जानकारियां कर देंगी हैरान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Video: दगाबाज दोस्त...दूल्हे की माला से चुरा रहा था नोट...कैमरे के कैद हुई हरकत