डीएनए हिंदी: इंडियन वेडिंग सीजन चल रहा है तो ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग शादियों से जु़ड़े ट्रेंड के कई सारे वीडियो शेयर करते हैं. आजकल तो शादी में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का भी अलग ही ट्रेंड चल रहा है. दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में अनोखी और जबरदस्त एंट्री लेते हैं. जिससे की वह सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच सके. भारतीय शादियों में दूल्हे का घोड़ी पर बैठकर आने का रिवाज ही है. हालांकि इस बार जिस दूल्हे का वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं उसने घोड़ी के साथ नहीं अपने पालतू कुत्ते के साथ एंट्री ली. दूल्हे की इस एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दूल्हा अपने पालतू कुत्ते के साथ बाइक पर बैठकर शादी में एंट्री लेता हुआ दिख रहा है. बाइक पर कुत्ते के साथ दूल्हे की धमाकेदार एंट्री का वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. ये पालतू कुत्ता लेब्रा ब्रीड का है. शादी के मौके पर इस कुत्ते को अच्छे कपड़े पहनाकर तैयार किया गया है. कुत्ता आराम से बाइक पर आगे बैठा हुआ है और दूल्हा बाइक चलाकर ला रहा है. सभी बाराती भी इनके पीछे-पीछे वेडिंग वेन्यू पर एंट्री ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पत्नी को मारता था ताना- 'तू मेरे मैच की नहीं', तंग आकर बीवी ने कर दिया पुलिस केस
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर supermebakarwadi नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 19 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं और ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स के कई सारे रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'यह बहुत अच्छा है हमें हमेशा अपने पालतू जानवरों को साथ रखना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'ये डॉग बहुत ही प्यारा है.'
ये भी पढ़ें - Viral News: सीरिया में मिला 1600 साल पुराना मंदिर, रोमन देवी-देवताओं के मिले चिन्ह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

दूल्हे ने शादी में कुत्ते के साथ ली एंट्री
दूल्हे ने बाइक पर डॉगी के साथ ली धमाकेदार एंट्री, वायरल हो रहा शादी का यह वीडियो