शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. शादी में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री से लेकर बरातियों के डांस तक कई चीजें वायरल हो जाती है. कई वीडियोज हंसाने वाले होते हैं तो कुछ इमोशनल कर देने वाले. हाल में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो देख के आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी ही शादी में डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है. 

वायरल वीडियो 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात के पहुंचने के बाद दूल्हे और बारातियों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. ऐसे में बारातियों के स्वागत के लिए नाच-गाने का इंतजाम किया. सभी बाराती नाचते और मौज करते नजर आ रहे हैं. लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हा डांसर के साथ दिल खोल कर नाच रहा है. अक्सर लड़के अपनी शादी में शर्माते हैं पर यहां दुल्हा लाज-शर्म छोड़ डांसर के साथ रंग जमा रहा है. वीडियो में दूल्हा और डांसर भोजपुरी गाने पर एक साथ ठुमके लगाते हुए दिखा रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Patna Memes (@patnamemes__)

ये भी पढ़ें-Viral: 'लहराती जुल्फें और काली साड़ी', लड़की ने काले जे लिबाज गाने पर बिखेरी अपनी अदाएं, चुरा ले गई सबका दिल, देखें Video

वीडियो पर लोगों ने किया कमेंट
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है भाई शायद भूल गया है कि ये उसकी ही शादी है. दूसरे ने लिखा- शादी में बारात जाने वाले बाराती संकट में है और इधर, दूल्हा अपनी मस्ती में जीवन का आनंद ले रहा है. वहीं एक ने- ऐसे लोगों की ही शादी उसी दिन टूट जाती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
groom dances with orchestra dancer on his wedding video goes viral
Short Title
लाज-शर्म छोड़ ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ दूल्हे ने लगाए ठुमके, अपनी ही शादी में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: लाज-शर्म छोड़ ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ दूल्हे ने लगाए ठुमके, अपनी ही शादी में जमाने लगा रंग, देखें Video  
 

Word Count
365
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा अपनी ही शादी में ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ डांस करता नजर आ रहा है.