शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. शादी में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री से लेकर बरातियों के डांस तक कई चीजें वायरल हो जाती है. कई वीडियोज हंसाने वाले होते हैं तो कुछ इमोशनल कर देने वाले. हाल में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो देख के आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी ही शादी में डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात के पहुंचने के बाद दूल्हे और बारातियों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. ऐसे में बारातियों के स्वागत के लिए नाच-गाने का इंतजाम किया. सभी बाराती नाचते और मौज करते नजर आ रहे हैं. लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हा डांसर के साथ दिल खोल कर नाच रहा है. अक्सर लड़के अपनी शादी में शर्माते हैं पर यहां दुल्हा लाज-शर्म छोड़ डांसर के साथ रंग जमा रहा है. वीडियो में दूल्हा और डांसर भोजपुरी गाने पर एक साथ ठुमके लगाते हुए दिखा रहे हैं.
वीडियो पर लोगों ने किया कमेंट
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है भाई शायद भूल गया है कि ये उसकी ही शादी है. दूसरे ने लिखा- शादी में बारात जाने वाले बाराती संकट में है और इधर, दूल्हा अपनी मस्ती में जीवन का आनंद ले रहा है. वहीं एक ने- ऐसे लोगों की ही शादी उसी दिन टूट जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: लाज-शर्म छोड़ ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ दूल्हे ने लगाए ठुमके, अपनी ही शादी में जमाने लगा रंग, देखें Video