Viral Video News: आजकल सोशल मीडिया सभी लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का जरिया बन चुका है. बच्चे, युवा, और बुजुर्ग सभी अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए रील्स बनाते हैं. एक वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग कपल अपने अनोखे अंदाज में रील बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दादा जी बांस की सीढ़ी से बंधे हुए हैं. दादी जी हाथ में एक छोटी छड़ी लिए फिल्मी गाने 'मार दिया जाए' पर डांस और एक्ट कर रही हैं.
लोगों ने किया कंमेट
वीडियो में दादी जी अपनी अदाओं से गाने पर एक्ट कर रही हैं. जबकि दादा जी बंधे होने की एक्टिंग को पूरी गंभीरता से निभा रहे हैं। यह रील उनके फैंस को काफी एंटरटेन कर रही है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और पसंद किया है. एक यूजर ने कमेंट किया कि अब दादा जी को छोड़ दो, आगे से ऐसा नहीं करेंगे. वहीं, दूसरे ने लिखा, "खोल दो दादा जी को, क्यों तंग कर रही हो.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर के बाद पप्पू यादव भी उतरे मैदान में, समर्थकों संग ट्रेन रोकने पहुंचे पटना, जानें सभी ताजा अपडेट
दकई यूजर्स ने दिल वाली इमोजी के जरिए अपने प्यार का इजहार किया है. यह वीडियो न केवल मनोरंजन कर रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि बुजुर्ग भी सोशल मीडिया ट्रेंड्स का हिस्सा बन रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉलीवुड गाने पर दादा-दादी की रील वायरल, Video देख लोग बोले- सुपरकूल