डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बस ड्राइवर ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है. ड्राइवर अपनी एक मांग को लेकर अधिकारियों से महीनों से गुहार लगा रहा था. जब उसकी बात नहीं सुनी गई तो उसने ऐसा कदम उठाया कि पूरे विभाग की मुश्किलें बढ़ गई.
लखनऊ में यूपी रोडवेज बस का एक ड्राइवर गुरुवार को मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. उसने कहा कि अगर उसकी मांग नहीं मानी जाती है तो वह कूदकर जान दे देगा. बस ड्राइवर करीब 6 घंटे तक टॉवर पर ही सवार रहा और नीचे नहीं उतरा. लखनऊ के कैसरबाग में हुए इस मामले पर लोग हैरान हैं.
इसे भी पढ़ें- फेरा ले रहा था दूल्हा, नाच रहे थे बाराती-घराती, जमीन पर गिरते ही हुई मौत
क्यों टॉवर पर चढ़ा बस ड्राइवर?
अवध डिपो वर्कशॉप के पास एक मोबाइल टॉवर है. ड्राइवर तेजी से टॉवर पर चढ़ गया और धमकी दी कि वह कूद जाएगा. अलीगढ़ डिपो के इस ड्राइवर की मांग थी कि जो बस उसे चलाने के लिए दिया गया है, वह खटारा है. उसे बदल दिया जाए. वह अधिकारियों से लगातार कह रहा था लेकिन उसकी बात नहीं सुनी जा रही थी. गुरुवार सुबह 8 बजे शख्स टॉवर पर चढ़ गया और लोग वहां जमा हो गए.
Lucknow, UP | A bus driver climbs on a mobile tower near Kaiserbagh bus depot over his several demands. pic.twitter.com/Of0qXCTFut
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 2, 2023
कैसे टॉवर से उतरा शख्स?
अधिकारियों ने काफी मनाया, तब जाकर शख्स टॉवर से नीचे उतरा. उन्होंने कहा कि सारे कर्मचारी तुम्हारे साथ हैं. जब साथ मिलकर बात होगी तभी तो कुछ हो पाएगा. अलीगढ़ डिपो का संविदा ड्राइवर राजू सैनी स्पीकर लेकर टावर पर चढ़ा था. वह लगातार सिस्टम सही करने की मांग कर रहा था. जैसे-तैसे वह सबकी बात मानने के लिए तैयार हो गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोबाइल टॉवर पर चढ़ा रोडवेज बस का ड्राइवर, 6 घंटे तक किया हंगामा, वजह है दिलचस्प