आज के दौर में अच्छी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है. लोग चाहतें हैं कि उन्हें मोटी सैलरी, 7 आवर्स और फॉर टू फाइव डे वर्किंग वाली जॉब मिलनी चाहिए. लेकिन ऐसी नौकरी मिलना हर किसी की किस्मत में नहीं होता. आखिर में लोग पेट पालने के लिए कैसी भी तरह की नौकरी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक वाक्या UK की महिला के साथ हुआ. सोफी वार्ड नाम की महिला लंबे समय से बेरोजगार बैठी थी. उसने ऑनलाइन, ऑफलाइन 100 से ज्यादा जगहों पर अप्लाई किया, लेकिन हर जगह से रिजेक्शन मिला.

आखिर में सोफी वार्ड (Sophie Ward) को जब जॉब मिली तो उन्हें 10 मिनट में ही छोड़नी पड़ा. दरअसल 32 साल की सोफी को चाइल्डकेयर में नौकरी मिली थी. सोफी को बच्चों के देखरेख का कोई अनुभव नहीं था, लेकिन बेरोजगारी और हर जगह से मिल रहे रिजेक्शन की वजह से इंटरव्यू में झूठ बोलना पड़ा कि उन्हें बच्चे संभालने का एक्सपीरियंस है.

बच्चों को रोते देख घबरा गई महिला
सोफी वार्ड ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जॉब मिलने के बाद जब वह पहले दिन नौकरी पर गई तो वहां 10 से ज्यादा बच्चों को रोते देखा. यह नजारा देखकर वह बहुत शॉक्ड हुई. उन्होंने बताया कि वह समझ ही नहीं पा रही थीं कि कैसे उन बच्चों को चुप कराए. 

सोफी ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह इतना घबरा गई कि 10 मिनट में ही भाग खड़ी हुई और नौकरी छोड़ने का फैसला किया. इस दौरान वह अपना लंच बॉक्स भी वहां भूल आई. उन्होंने बताया कि मैंने कभी बच्चों के साथ काम नहीं किया था. मेरे लिए उन्हें संभालना बहुत कठिन था. बेरोजगारी की वजह से मैंने यह फैसला लिया था, लेकिन जब उनको रोते देखा तो सह नहीं पाई.

सोफी वार्ड ने हंसते हुए कहा कि मुझे सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात का आया था कि मैं टिफिन में इतना अच्छा खाना लेकर गई थी, उसे भी नहीं खा पाई. सोफिया की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 100,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Got job after 100 interviews woman quit in 10 minutes know reason given sophie ward video viral
Short Title
100 जगह दिए इंटरव्यू, आखिरी में मिली तो महिला ने 10 मिनट में छोड़ दी जॉब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sophie Ward (Photo social media)
Caption

Sophie Ward (Photo social media)

Date updated
Date published
Home Title

100 जगह दिया इंटरव्यू, जॉब मिली तो महिला ने 10 मिनट में दे दिया रिजाइन, बोलीं- ये नहीं कर सकती

Word Count
373
Author Type
Author