सोशल मीडिया पर स्टंट को लेकर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं. जैसी लाइक्स, कमेंट और शेयर की भूख है कई बार ऐसा भी देखा गया है कि इन्हें रिकॉर्ड करने के लिए लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ है. इसमें एक लड़का सड़क पर स्टंट करना चाहता है. लेकिन तभी कुछ ऐसा हो जाता है जो शायद ही कभी उसने सोचा हो, स्टंटबाजी उसे बहुत भारी पड़ती है और उसे नानी-दादी सब याद दिला देती है.
यह भी पढ़ेंः 'बेटी को पायलट बनाओ,' मदर्स डे पर वायरल हुई इंडिगो पायलट की खास घोषणा
वायरल वीडियो में हुआ कुछ ऐसा
वायरल वीडियो में एक शख्स स्केटिंग करता नजर आ रहा है. देखते ही देखते वो सड़क पर तेजीसे चल रही कार का पीछा करने लगता है. कार के नजदीक पहुंचते ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह लड़खड़ा कर नीचे गिर जाता है. साथ में बाइक पर चल रहा लड़के का दोस्त उसका वीडियो बना रहा था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह लड़का नीचे गिरा है उसके हिसाब से तो उसे बेहद गंभीर चोट आई होगी.
बेशक हर बाजी हार जाना...💔
— Nikky Mathur (@nikkym143) May 6, 2024
पर जिंदगी की बाजी मत हारना🙏👇👇👇
Wait for End.............👇👇 pic.twitter.com/TeSs8mWfl1
यह भी पढ़ेंः शादी नहीं करना चाहती थी लड़की, किया कुछ ऐसा हंसने लगेंगे आप, देखें Viral Video
लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
वीडियो को सोशल मीडियो प्लेटफार्म एक्स पर @nikkym143 नाम के एक यूजर ने शेयर किया है., जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Adult Star पर पैसे उड़ाने के लिए शख्स ने अपने परिवार को उतारा मौत के घाट
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखकर लगता है कि ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. जहां एक यूजर ने उसकी इस हरकत को बेवकूफी बता दिया, तो दूसरे ने लिखा ने लड़के को ही छपरी का टाइटल दे दिया. वहीं अन्य ने लिखा 'सेफ्टी गार्ड भी पहनना चाहिए था'.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गाड़ी के साथ Stunt पड़ा शख्स को भारी, हुआ कुछ ऐसा, जो जिंदगी भर रहेगा याद, Video Viral