डीएनए हिंदी: गूगल में नौकरी करने वाले 22 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर एथन न्गुओनली ने कम उम्र में ही रिटायर होने का मास्टर प्लान बनाया है. वह 35 साल की उम्र में ही रिटायर होंगे. इसके साथ अपनी 13 साल की नौकरी में करोड़ों रुपए की सेविंग करेंगे. एथन न्गुओनली ने बताया कि उनके माता-पिता ने हमेशा से ही उन्हें पैसे बचाने की जगह से इन्वेस्ट करने की सलाह दी थी. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने कितने पैसे बचाने का लक्ष्य बनाया है.
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एथन न्गुओनली ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया. 2 सालों में ही उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें तुरंत एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी मिल गई. उन्होंने नौकरी के साथ इनफॉरमेशन और डाटा साइंस में मास्टर्स करना शुरु कर दिया. उन्हें अगस्त 2021 में मास्टर डिग्री भी पूरी कर ली.
यह भी पढ़ें: 10 लाख की सैलरी पर मिल जाएगा 20 लाख का लोन, न के बराबर देना होगा ब्याज
पढ़ाई के बाद ही लग गई गूगल में जॉब
मास्टर्स डिग्री होने के बाद दिसंबर 2021 में एथन न्गुओनली की जॉब गूगल में लग गई. जहां उनकी सालाना तनख्वाह 1.6 करोड रुपए है. यहां पर नौकरी मिलने के बाद ही उन्होंने अपने रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए 1.1 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं. इसके साथ उन्होंने कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा में घर भी खरीदा है. इस बारे में एथन न्गुओनली का कहना है कि जब मैं छोटा था, तब से ही सोच रहा था कि समय के साथ पैसा बढ़ता रहता है और फिर भी इसके लिए कुछ नहीं कर पा रहा हूं. इसके बाद मुझे इन्वेस्टमेंट का आईडिया मिला. मैंने बहुत पहले ही सोच लिया था कि जब मुझे पैसे मिलेंगे तो इन्वेस्टमेंट में लगाऊंगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह हमेशा से चाहते थे कि उन्हें लंबे समय तक नौकरी ना करनी पड़े.
यह भी पढ़ें: क्या होता है Airlines Codes, कैसे फ्लाइट्स को करता है प्रभावित, यहां जानें पूरी गणित
13 साल की नौकरी में इतने करोड़ करेंगे सेव
एथन न्गुओनली अपने खाने पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करते क्योंकि उन्हें कंपनी की ओर से मुफ्त में नाश्ता और दोपहर का खाना मिल जाता है. इसके साथ वह ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनते हैं. उन्हें यात्रा करना पसंद है और वहां लग्जरी सेवाओं के बजाय कम लागत की यात्रा करते हैं. वह अपनी 13 साल की नौकरी में 41 करोड़ रुपए की सेविंग करना चाहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Google में काम करने वाला यह शख़्स 35 साल में होगा रिटायर, 13 साल की नौकरी में ऐसे कमाएंगे करोड़ों रुपए