डीएनए हिंदी: गोवा एयरपोर्ट पर उस समय कोहराम मच गया, जब अचानक गो एयर की फ्लाइट कैंसिल हो गई. लोगों ने एयरलाइन के स्टाफ को घेर लिया और एक समय ऐसा आ गया जब चीजें हाथ से बाहर निकलने ही वाली थीं. मारपीट की पूरी संभावना थी लेकिन अंत में ऐसा कुछ नहीं हुआ. गुस्साए यात्रियों ने एयरपोर्ट पर खूब बवाल मचाया और स्टाफ को ऐसे घेरा, जैसे मानो उनकी पिटाई बस करने ही वाले हों.
क्या है पूरा मामला
ये पैसेंजर्स मुंबई की फ्लाइट वाले थे, जिन्हें गो एयर की फ्लाइट में गोवा से मुंबई जाना था. बुधवार की सुबह ये सारा तमाशा हुआ. फ्लाइट सुबह के 2.10 बजे की शेड्यूल थी, लेकिन गो एयर ने अचानक सुबह के दो बजे फ्लाइट कैंसिल कर दी, जिससे यात्री भड़क उठे. 80 से ज्यादा यात्रियों ने गो एयर के स्टाफ को घेर लिया और उन पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे.
ये भी पढ़ें: बेवजह हॉर्न बजाने वाले ट्रक ड्राइवर को मजेदार सबक सिखाया, लोग बोले- इस टीम को दिल्ली बुलाओ
कैसे शांत हुए लोग
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे कई वीडियो ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं जिसमें लोगों की भीड़ स्टाफ को घेरे हुए है और होटल का कमरा बुक कराने की मांग कर रही है. साथ ही स्टाफ के कह रही है कि अपने सीनियर से बात कराओ. बात को संभालने के लिए जब सीनियर आता है तो उसे भी घेर लिया जाता है. घबराया हुआ कर्मचारी भीड़ से बार-बार कहता दिख रहा है कि कोई भी मुझे हाथ मत लगाना. वहीं यात्री कह रहे हैं कि इसका सिर तोड़ दो.
ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में समोसे के लिए पैर से आलू धो रहा था शख्स, वायरल हुआ वीडियो तो दिया ये बहाना
बवाल के न थमने के बाद यात्रियों को शांत कराने के लिए गो एयर ने सभी के लिए सुबह 6.30 बजे की अगली फ्लाइट अरेंज की, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ. लेकिन भीड़ और स्टाफ के बीच हो रही इस बहसबाजी के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'हाथ मत लगाना, कह रहा हूं हाथ मत लगाना' Go Air की Goa फ्लाइट को लेकर खूब हुआ बवाल, देखें वीडियो