डीएनए हिंदी: ट्रेन में यात्रा के दौरान हमेशा सलाह दी जाती है कि चलती ट्रेन के गेट पर न खड़े हों. ऐसा करना जानलेवा हो सकता है. ऐसा ही वाकया मुंबई की एक लोकल ट्रेन में हुआ. ट्रेन के गेट पर खड़ी एक लड़की अचानक फिसल गई. उसकी खुशकिस्मती थी कि साथ खड़े लड़के और एक अन्य शख्स ने तुरंत लपककर लड़की को पकड़ लिया और उसकी जान बचा ली.
इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की और कुछ अन्य लोग चलती ट्रेन के गेट के पास खड़े हैं. ट्रेन चलने की वजह से तेज हवा लग रही है. लड़की ट्रेन के गेट पर एकदम किनारे की ओर खड़ी थी. अचानक दूसरे ट्रैक पर एक और ट्रेन आई. ठीक इसी वक्त इस लड़की के पैर फिसल गए और वह दूसरी ट्रेन के नीचे आने ही वाली थी.
यह भी पढ़ें- Eknath Shinde ने उद्धव ठाकरे के सामने रखी बड़ी शर्त! बोले- MVA से अलग हो शिवसेना
एक हाथ से पकड़कर ट्रेन में खींच लिया, बच गई जान
साथ खड़े लड़के और एक अन्य शख्स ने फुर्ती दिखाई और लपककर लड़की को पकड़ लिया. इन दोनों लोगों की फुर्ती की नतीजा यह रहा कि लड़की ट्रेन से फिसलने के बावजूद नीचे नहीं गिरी और उसकी जान बच गई. जिस तरह वह फिसली थी अगर वह जमीन पर गिरती तो इस बात की पूरी आशंका थी कि वह अपनी ही ट्रेन या दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के नीचे आ जाती और कोई अनहोनी हो सकती थी.
यह भी पढ़ें- Agnipath Protest पर बोले बाबा रामदेव- मोदी, शाह को हटाने के लिए फैलाई जा रही अराजकता
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लोगों के चलते ही लड़की दो ट्रेनों के बीच झूल गई और उसकी जान बच गई. हालांकि, इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह कई साल पुराना है. हालांकि, यह बात आज भी पूरी तरह सच है कि ट्रेन की यात्रा के दौरान गेट पर खड़े होना या खिड़की से हाथ निकालना पूरी तरह से जानलेवा साबित हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Train से फिसलकर दूसरी ट्रेन के नीचे आने वाली थी लड़की, फिर जो हुआ...