डीएनए हिंदी: आज के युवाओं में लाइक पाने का ऐसा क्रेज है कि उसके चक्कर में वे अपनी जान तक पर खेल जाते हैं. सोशल मीडिया पर कूल ड्यूड बनने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते हैं. हालांकि, ऐसे लोगों को ज्यादा हवाबाजी दिखाना कई बार इतना भारी पड़ जाता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखने के बाद एक पल के लिए तो आप भी दंग रह जाएंगे.
वीडियो में आप एक लड़की को बंदूक के साथ हवाबाजी करते हुए देखेंगे. दरअसल, लड़की गन दिखाकर वीडियो बनाना चाहती थी लेकिन तभी उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में उसने सपनों में भी नहीं सोचा होगा.
यहां देखें वीडियो-
This gender and danger, will be the end of us. Imagine if.....🤔😳😳🙆🏽♂️🙆🏽♂️ pic.twitter.com/MR8hje0YEY
— Salt & Pepper😊🇿🇦 (@D_Bhekza) August 23, 2022
यह भी पढ़ें: Weird: अपने 100वें जन्मदिन पर गिरफ्तार हुई महिला, वजह जान नहीं होगा यकीन
आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की हाथ में गन लिए वीडियो बना रही होती है. इस दौरान वह बंदूक को अपने सिर के पास लेकर जाती है और तभी गोली चल जाती है. यह तो गनीमत रही की गोली महज उसके बालों को छूकर निकल गई नहीं तो लड़की का क्या हाल होता, इसका अंदाजा तो वीडियो देखकर साफ लगाया जा सकता है.
हैरान कर देने वाला यह वीडियो @D_Bhekza नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसे अबतक 2M से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही 55 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद लोग अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि शुक्र है उसने गन को सीधा रखा हुआ था. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, लड़की लकी थी इसलिए बच गई लेकिन यह वीडियो ऐसे लोगों के लिए सबक है जो इंटरनेट के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor की फिल्म में हुई 'बड़ी गलती' सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- बजट नहीं था तो एक गुड़िया ही खरीद लेते
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हाथ में बंदूक लेकर वीडियो बना रही थी लड़की तभी चल गई गोली, देखें VIDEO