डीएनए हिंदी: पर्सनल हाईजीन से जुड़ी एक बेसिक आदत है रोज नहाना लेकिन एक महिला है जो इससे कोसों दूर है. Aydan Jane नाम की महिला ने टिकटॉक पर खुलासा किया कि वह रोज नहाना पसंद नहीं करती. वह दस-दस दिन में एक बार नहाती है. उसका यह शेड्यूल पीरियड्स के दिनों में भी नहीं बदलता. वह कहती है कि उसे नहाना ज्यादा पसंद नहीं और उससे बदबू भी नहीं आती. एडन का कहना है कि यह पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा है. क्योंकि इससे पानी बचता है. इसके साथ एडन ने सभी से रोज न नहाने की अपील भी की.
एक यूजर ने जब एडन ने पूछा कि क्या वह पीरियड्स में भी नहीं नहाती तो उसने कहा, पीरियड से गंदगी नहीं होती न ही पीरियड गंदे होते हैं. वैजाइना अपनी सफाई खुद कर लेता है इसलिए हमें उसे साफ करने की जरूरत नहीं.
यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi ने पूछा 'मुझे पहचानती हो', बच्ची का जवाब सुनकर छूट गई सबकी हंसी
एक इंसान को कितने समय में नहाना चाहिए ?
हार्वर्ड हेल्थ के मुताबिक साफ-सफाई की बात हो तो रोज नहाना इतना जरूरी नहीं है. हालांकि कई दूसरी वजहें है जिनके चलते लोग रोज नहाना पसंद करते हैं जैसे कि इससे आपको सुबह उठकर फ्रेश महसूस करने में मदद करता है. शरीर की बदबू से बचाता है. सुबह की एक्सरसाइज के बाद नहाने से चुस्ती फुर्ती आती है.
यह भी पढ़ें: जंग के बीच पत्नी संग फोटोशूट पर घिरे जेलेंस्की, वायरल तस्वीरों पर जमकर हुए ट्रोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

10 दिन में एक बार नहाती है लड़की, कहती है - पर्यावरण की मदद के लिए करती हूं ऐसा