डीएनए हिंदी: ग्रैजुएट चायवाली तो आपको याद ही होगी. वही लड़की जो पटना यूनिवर्सिटी के बाहर चाय की दुकान लगाकर सुर्खियों आ गई थी. अब इसी तरह एक और लड़की सुर्खियों में है लेकिन यह लड़की चाय नहीं बल्कि गोलगप्पे बेच रही है. मतलब यह कि अब गोल गप्पे वाले भइया नहीं बल्कि दीदी हैं. यहां आप आपको 'भइया थोड़ा और तीखा' कहने का मौका नहीं मिलेगा. पूनम मोहाली की हैं और पैसा कमाने के लिए गोलगप्पे की एक स्टॉल चलाती हैं. 

फूड व्लॉगर हैरी उप्पल इस गोल गप्पे वाली दीदी के स्टॉल पर पहुंचे और बातचीत की. हैरी के मुताबिक पूनम अपनी पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाने के लिए गोल गप्पे का स्टॉल लगाने का फैसला लिया. हैरी उप्पल ने जब पूनम से पूछा कि उसके गोलगप्पे कैसे अलग हैं और उन्होंने बिजनेस के लिए यही काम क्यों चुना तो उन्होंने कहा कि उनके पास नौकरी है. उनकी सहेली ने उन्हें एक डेंटल अस्पताल में नौकरी दिला दी लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया क्योंकि पढ़ाई के लिए समय नहीं बच पाता था. इसके बदले उन्होंने अपना काम शुरू करना का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan पर 70 लाख की स्कीम वायरल, सुनकर सरपट दौड़ा भाई

पूनम ने बताया कि वह अपने गोलगप्पों के लिए पानी खुद तैयार करती हैं. वह साफ-सफाई का खास ध्यान रखती हैं ताकि लोग उनके स्टॉल पर आने से झिझक न करें. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. लोग पूनम की मेहनत देखकर इंप्रेस हो रहे हैं. इसके अलावा लोग उनके स्टॉल का एड्रेस भी पूछ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan पर 70 लाख की स्कीम वायरल, सुनकर सरपट दौड़ा भाई

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
girl runs a golgappa stall for supporting her education
Short Title
पूनम ने नौकरी छोड़कर लगाया गोलगप्पे का ठेला, बोली - पैसे कमाने में कैसी शर्म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Poonam Golgappa stall
Date updated
Date published
Home Title

पूनम ने नौकरी छोड़कर लगाया गोलगप्पे का ठेला, बोली - पैसे कमाने में कैसी शर्म