डीएनए हिंदी: अमेरिका में एक महिला ने नौकरी के लिए अप्लाई करने का एक बड़ा ही मजेदार आइडिया निकाला. इसने कंपनी को अपना बायोडाटा भेजने के लिए जो रास्ता अपनाया उसको तो शायद ही कोई ना बोल पाए. कार्ली पावलिनैक नाम की इस महिला ने हाल ही में लिंक्डइन प्रोफाइल पर बताया कि उसने Nike में नौकरी के लिए अपना बायोडाटा कैसे शेयर किया. कार्ली ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें आप देख सकते हैं कि उसने केक पर अपना रिज्यूमे प्रिंट करवाया हुआ है.
कार्ली ने लिखा, कुछ हफ्ते पहले मैंने Nike को केक पर अपना बायोडाटा भेजा था. हां...केक के ऊपर खाने लायक रिज्यूमे. नाइके ने Just Do It Day बड़ी धूमधाम से मनाया था. इस कार्यक्र में लेब्रोन जेम्स, कॉलिन कैपरनिक समेत अन्य मेगास्टार मौजूद थे. मैंने कुछ रिसर्च की थी और Nike में वैलेंट लैब्स नाम की एक डिवीजन पाई जो Nike के आइडियाज के लिए एक स्टार्टअप इनक्यूबेटर है.
यह भी पढ़ें: Video: स्कूल बस में फंसा बैग 1 किलोमीटर तक घिसटती चली गई बच्ची
कार्ली ने अपना ये केक उसकी पार्टी के लिए भेजा था. दरअसल उनके दोस्त ने उन्हें सलाह दी थी कि यह एक क्रिएटिव जगह है. यहां कुछ क्रिएटिव करके दिखाओ. बस इसी को दिमाग में रखते हुए कार्ली ने यह तरकीब अपनाई.
यह भी पढ़ें: परिवार पालने के लिए चाय बेचने लगी मॉडल, कोविड के बाद बर्बाद हुआ करियर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral: नौकरी मांगने के लिए केक पर छपवा दिया सीवी, कहां से आया ये आइडिया ?