Delhi metro viral video: दौर जब सोशल मीडिया का हो, Viral होना कौन नहीं चाहेगा? शायद ये इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर होने की चाह ही है, जिसके चलते लोगों ने दिल्ली मेट्रो को Reels के लिए फेवरेट हॉटस्पॉट बना दिया है. लोग यहां ऐसी ऐसी Reel शूट कर रहे हैं जो सोच और कल्पना से परे हैं. इंटरनेट पर एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक लड़की मेट्रो के अंदर अश्लील डांस करती हुईं दिख रही हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की स्कर्ट और टॉप पहने हुए मेट्रो के अंदर भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस कर रही है. लड़की के पास खड़ी एक महिला ये सब देखकर दंग रह जाती है. जैसे उस महिला के एक्स्प्रेशन हैं साफ पता चल रहा है कि वो इस अश्लील डांस को देखकर असहज महसूस कर रही है.
वायरल वीडियो में लड़की की ऐसी हरकत देख लोग भड़क जाते हैं और उसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो में लड़की इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही है.
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर ने Delhi Metro में जेबकतरे को पकड़ा और चिल्लाया...'मम्मी मैंने चोर पकड़ लिया'-Video
This may be the reason behind having one reserved coach for women in each train of #DelhiMetro pic.twitter.com/Q9L3J16Cg6
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) May 19, 2024
इस वायरल वीडियो को @NCMIndiaa नाम के एक्स अकाउंट ने शेयर किया है. वहीं, इसको अब तक 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं.वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर कई सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'दिल्ली मेट्रो में ये कैसी नौटंकी चल रही है?' दूसरा ने लिखा कि 'मेट्रो में फर्श पर बैठना गलत है पर ये सब करना सही है.'
@DCP_DelhiMetro @OfficialDMRC - दिल्ली मेट्रो में ये कैसी नौटंकी चल रही है?
— सनातनी (नरेंद्र मोदी का परिवार) (@HiGuptaVishal) May 19, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Metro में लड़की ने Reel के लिए किया अश्लील डांस, वायरल Video देख भड़की जनता