आजकल सबके सिर पर रील बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है. रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार हो जाते हैं. वायरल होने की होड़ में भद्दे कपड़े पहनने से लेकर खतरनाक स्टंट करने तक कई हदें पार कर जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की सड़क पर रील बनाती हुई नजर आ रही है. लड़ी का वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया है.
वायरल वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की को बीच सड़क पर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है. लड़की साड़ी पहने कैमरे के सामने सड़क पर नाच रही है. आसपास से लोग और वाहन गुजर रहे हैं लेकिन महिला को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. कुछ लोग सड़क पर खड़े होकर लड़की के डांस का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग लड़की को डांस करते हुए अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं.
तेजी से फैल रही सड़क पर नाचने की ये बीमारी Reels बनाने का भूत हुआ सवार
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसमे एक लड़की को अचानक रील बनाने का भूत सवार हुआ और उसने व्यस्त सड़क पर ही नाचना शुरू कर दिया,उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रील, ट्रैफिक हुआ बाधित.#UttarPradesh #sitapur #Reels pic.twitter.com/1HBQoC824o
— Jai Bharat Express, जय भारत एक्सप्रेस (@anandra58985982) December 3, 2024
लोगों ने किया कमेंट
वीडियो सोशल साइट एक्स पर @anandra58985982 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जानकारी के अनुसार, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर का है. जहां लड़की को बीच सड़क पर अचानक रील बनाने का भूत सवार हो गया है. लड़की का वीडियो देख लोगों तरह-तरह के समेंट कर रहे हैं. एक ने कहा कि चालान से नहीं छूटेगी इनकी रीलबाजी, इन्हें तो पकड़ कर जेल में डालना शुरू करो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: 'नहीं बंद हो रही रीलबाजी', लड़की ने बीच सड़क पर लगाए ठुमके, वीडियो देख भड़के लोग