डीएनए हिंदी: Girl Viral Photo- किसी को सामने देखकर उसकी हाइट का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है, लेकिन यदि कोई आपको अपना फोटो भेजकर हाइट बताने का चैलेंज दे तो आप क्या करोगे? खासतौर पर जब चैलेंज देने वाली कोई लड़की हो तो शायद आप उसकी हाइट बताने के लिए दिन-रात एक कर दोगे. ऐसा ही हुआ जब एक लड़की ने ये चैलेंज ट्विटर पर दिया. इसके बाद लड़के उसकी हाइट बताने में जुट गए. यहां तक कि लड़कों ने सही हाइट का अनुमान लगाने के लिए गणित की किताबों के फॉर्मूले तक खंगाल दिए. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और किस तरह के फनी तरीके इस्तेमाल किए लड़कों ने.

पल्लवी पांडे नाम की यूजर ने पूछी अपनी हाइट

दरअसल ट्विटर पर 27 फरवरी को @pallavipandeyy नाम की लड़की ने अपना एक फोटे शेयर किया. इस फोटो के कैप्शन में उसने सभी को चैलेंज देते हुए लिखा, क्या आप मेरी हाइट का अनुमान लगा सकते हैं! पांडे का यह चैलेंज युवाओं को भा गया. इसके बाद हर कोई उसकी हाइट का मेजरमेंट निकालने में ही जुटा हुआ है.

कुछ महिलाओं ने भी इस फोटो पर कमेंट किए, लेकिन ज्यादातर रिएक्शन लड़कों की ही तरफ से आए हैं. एक लड़के ने तो हाइट निकालने के लिए ट्रिग्नोमेट्री का पूरा फॉर्मूला ही फोटो पर खींच दिया. हालांकि यह पता नहीं लगा है कि कोई लड़का सही हाइट बता पाया है या नहीं, लेकिन 1 मार्च की शाम तक इस फोटो को 6.66 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 6438 लोगों ने इसे लाइक किया है और 1,960 लोगों ने कमेंट कर रिएक्शन दिया है.

आइए देखें किस-किस तरह के फॉर्मूले किए लड़कों ने इस्तेमाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Girl Height Challenge tweeter user funny formulas to guess girl hight after she tweet pic ladki ki viral photo
Short Title
लड़की ने दिया अपनी हाइट बताने का चैलेंज, लड़कों ने खोल ली मैथ की किताब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Girl Photo Height Challenge
Date updated
Date published
Home Title

लड़की ने दिया हाइट बताने का चैलेंज तो लड़कों ने लगाई खूब बुद्धि, देखें फिर क्या रहा रिजल्ट