डीएनए हिंदी: आजकल पैसे कमाने के तमाम अजब-गजब तरीके सुनने को मिलते हैं. अब जो हम आपको बताने जा हे हैं उसे सुनकर आपको बहुत भारी भरकम हैरानी भी हो सकती है. जर्मनी की एक महिला है जो च्युइंग गम चबाकर महीने के 67 हजार रुपये कमाती है.  वह एक साथ मुंह में 30 च्युइंग गम रखती है और फिर बबल फुलाते हुए वीडियो बनाती है.

अपनी इस कमाई के लिए वह 480 रुपये खर्च करती है और इनसे खरीदी हुई च्युइंग गम से हजारों कमाती है. अपने इस अतरंगी काम के बारे में जुलिया बताती हैं, मेरी दोस्त ने एक बार मजाक में कहा था कि तुम अपनी च्युइंग गम वीडियो क्लिप्स को बेच भी सकती हो. मैंने मजे-मजे में यह काम शुरू किया और फिर इस पर रिसर्च शुरू की तो पता चला कि कई कम्यूनिटीज हैं जो इस काम को लेकर डेडिकेटेड हैं.

यह भी पढ़ें: Viral: गाड़ीवाले की हरकत की वजह से गंदे हुए कपड़े, थाने पहुंच गया मामला 

जूलिया ने बताया, पहले मैंने तस्वीरें शेयर करना शुरू किया. लोग मुझे पसंद करने लगे और मेरा काम चल गया. अब मेरे कई फैन्स हैं और मुझे खुशी है कि मैं लोगों को बेहतर कंटेंट दे पा रही हूं. जब वे मेरा कंटेंट देखते हैं तो फिर अपने सजेशन और चॉइस बताते हैं फिर मैं उनके सजेशन के हिसाब से काम करती हूं. यह मेरे लिए पार्ट टाइम काम नहीं है. 

यह भी पढ़ें: बच्ची ने PM Modi से कर डाली टीचर की शिकायत, बोली- बहुत होमवर्क देती हैं क्या करूं?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
girl earns 67 thousand a month by chewing gum
Short Title
Viral: च्युइंग गम चबाकर महीने के 67 हजार कमाती है लड़की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Girl Earn huge money by chewing gum
Date updated
Date published
Home Title

Viral: च्युइंग गम चबाकर महीने के 67 हजार कमाती है लड़की, खेल-खेल में की थी शुरुआत अब हुई मालामाल