Viral: शादियों में सबसे ज्यादा देखभाल दूल्हे और दुल्हन की की जाती है, लेकिन फिर भी कुछ न कुछ रह जाता है पर सोचिए की अगर बारात में घोड़ी ही रह जाए तो फिर क्या होगा. दरअसल यूपी से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. इस मामले में दूल्हा बारात के लिए तैयार था तभी पता चला कि बारात के लिए घोड़ी तो मिली ही नही है.
सोशल मीडिया पर वायरल
अब घोड़ी तलाशने के लिए पूरे परिवार की टेंशन बढ़ने लगी, रिश्तेदार इधर-उधर घोड़ी की तलाश करने लगे. तभी दोस्तो ने मिलकर कुछ ऐसा जुगाड़ किया कि इसका वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. खबर के लिखे जाने तक इस वीडियो को 7.4 मिलियन से भी अधिक लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो में परिवार वालों ने दोस्तो के साथ मिलकर अस्थाई घोड़ी बनाई है.
ये भी पढ़ें- UP News: फेसबुक से दोस्ती, पहाड़ से धक्का, गर्भपात, फिर जेल..., कहानी सिर्फ रोमांटिक नहीं बल्कि रोम-रोम कंपाने वाली
दोस्तो ने किया गजब का जुगाड़
दोस्तो ने जो किया है वह सस्ता भी था और आसान भी. क्लिप में दूल्हे के जीजा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अब, क्योंकि हमारे पास घोड़ी नहीं है, हम दूल्हे की कार के साथ एक अस्थायी घोड़ी बनाएंगे." उन्होंने तुरंत एक घोड़े की तस्वीर निकाली और होटल के प्रिंटर पर A4 आकार की शीट पर प्रिंट कर ली. अग्रवाल बताते हैं, "हमने घोड़ी के दो साइड एंगल और एक फ्रंट एंगल प्रिंट किया और कार में चिपका दिया ऐसे हमारा घोड़ा बन कर तैयार हो गया".
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: जब दूल्हे को बारात में नहीं मिली घोड़ी, फिर दोस्तों ने किया जगब का जुगाड़, देखें Video