दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में एक युवक को जागरण के दौरान रोटी पर थूकते हुए देखा जा सकता है. थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया है. यह वीडियो थाना टीला मोड़ क्षेत्र के गगन विहार इलाके का है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने तहरीर और वीडियो के आधार पर जांच करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी की पहचान शावेज नाम से हुई है.
थूककर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ भोंपुरा के गगन विहार क्षेत्र किकी गली नंबर 2 में एक जागरण का आयोजन था. जागरण से पहले खाने का भी कार्यक्रम था. जहां पर तंदूर की रोटी बन रही थीं. शावेज रोटी में थूकते हुए उसे तंदूर में डाल रहा था. इसी दौरान किसी ने ऊपर से उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलसि ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-ड्रोन से पहुंचाई गई दूल्हा-दुल्हन तक वरमाला, फिर हुआ ऐसा कांड, देखें Viral Video
पुलिस ने दिया बयान
अब इस मामले को लेकर ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी गई है. उन्होंने किसी के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इस मामले के संबंध में थाना टीलामोड़ में मामला दर्ज किया जा चुका है. इस केस में नामजद अभियुक्त को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही आगे की जांच की जा रही है. आरोपी साबित होने पर सक्त कार्रवाई की जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Ghaziabad News: माता के जागरण में थूककर रोटी बना रहा था युवक, Video Viral होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार