दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक कार के चालक ने लापरवाही की हद पार कर दी.  पहले तो ड्राइवर ने एक शख्स को टक्कर मारी, जिससे टक्कर के बाद कार की बोनट पर वह शख्स गिर गया. इसके बाद भी कार ड्राइवर ने अपनी हरकतें बंद नहीं की और उस शख्स को बोनट पर गिरी हुई हालत में ही 3 किमी. तक घुमाता रहा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी की पहचान तरंग जैन के तौर पर हुई है और उसे  पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. 

गाजियाबाद (Ghaziabad) की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि यह मामला रोड रेज का है. रमेश सिंह और तरंग जैन की कार एक-दूसरे से टकरा गई थीं, जिसके बाद सिंह अपने वाहन से उतर कर जैन की कार के सामने खड़ा हो गया. जैन ने इसी दौरान सिंह को टक्कर मार दी थी जिससे वह गाड़ी की बोनट पर गिर गया. उसे बोनट पर गिरे देखने के बावजूद भी जैन ने गाड़ी नहीं रोकी. 

कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा कर जबरन कार रुकवाई
पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा किया और जबरन तरंग जैन की कार रुकवाई. इसके बाद बोनट पर गिरे रमेश सिंह को जैसे-तैसे उतारा गया. इस दौरान सिंह जान बचाने के लिए बोनट से चिपका रहा और जब लोगों के हस्तक्षेप के बाद कार को रुकवाया गया, तो सही सलामत उसे बचा लिया गया. घटना का वीडियो वाकई में रोंगटे खड़े करने वाला है.

आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा 
सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र सिंह ने बताया कि आरोपी तरंग जैन एक निजी कंपनी में काम करता है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि यह अमानवीयता की हद है. एक शख्स की मदद करने के बजाय कोई गाड़ी कैसे चलाते रह सकता है. 

Url Title
Ghaziabad car driver hit another person who fell on car bonnet was drive for three km video viral
Short Title
टक्कर लगने से बोनट पर गिरा शख्स, 3 किमी. तक घुमाया, कांप जाएंगे वीडियो देख
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Video Grab
Caption

Image Video Grab

Date updated
Date published
Home Title

बोनट पर गिरा शख्स, गाड़ी रोके बिना 3 किमी. तक घुमाया, कांप जाएंगे वीडियो देखकर

 

Word Count
390
Author Type
Author