सोशल मीडिया पर आए दिन मेट्रो से जुड़े कई रील वायरल होते रहते हैं. कभी कोई कपल रोमांस करता है तो कभी झगड़ा होता रहता है. आए दिन कुछ न कुछ देखने को मिलता है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का एक लड़की के साथ प्रैंक करता नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़के ने मेट्रो का गेट बंद होने से पहले लड़की के साथ ऐसा खेल खेला, जिसे देखकर आप भी हंसने लगेंगे. सबसे मजेदार बात तो ये है कि जब तक लड़की को कुछ समझ आता है, उससे पहले मेट्रो का गेट बंद हो जाता है और वो कुछ नहीं कर पाती.
ये भी पढ़ें-Viral: चलती ट्रेन में रोमांटिक हुआ कपल, किसी ने चोरी से कैमरे में किया कैद, देखें Video
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल ट्रैवल कर रहा होता है. अब जैसे ही मेट्रो चलने वाली होती है, लड़का तुरंत लड़की को धक्का मारता है और गेट के बाहर कर देता है. हालांकि जब तक लड़की को ये बात समझ आती या वो सोचती है कि क्या हुआ तब तक मेट्रो का दरवाजा ही बंद हो जाता है और वो लड़के को कुछ कह ही नहीं पाती है.
यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को इंस्टा पर @delhi.connection नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, समझ में नहीं आता लोग वीडियो बनाने के लिए अपना स्तर इतना नीचे कैसे गिरा देते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, बुरा फील करने की कोई जरूरत नहीं है. ये सिर्फ लाइक्स और व्यूज का खेल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: चलती मेट्रो से दिया लड़की को धक्का फिर बंद हुआ दरवाजा, देखिए प्रैंक का ये मजेदार video