डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको एक ड्रामेबाज तोते की कलाकारी देखने को मिलेगी. मतलब इसके सामने तो अच्छे-अच्छे ऐक्शन हीरो फेल हो जाएं. सीन का ऐसा पक्का कि खुद ही सारी स्क्रिप्ट रचवाता है और फिर सीन को यूं अंजाम देता है कि पूछिए मत.

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि तोते के पास ही एक स्टैंड पर बंदूक रखी है. तोता पहले बंदूक निकालता है और पास खड़े शख्स को पकड़ा देता है. इसके बाद जैसे ही वह शख्स तोते पर बंदूक तानता है तो वह तुरंत लुढ़कते हुए मरने की एक्टिंग करता है. तोता जिस तरह उल्टा पड़ जाता है उसे देखकर इतनी हंसी आती है कि क्या ही कहें. मतलब कोई इतना नौटंकी कैसे हो सकता है. नाटक के मामले में तो इसने शोले के वीरू को भी फेल कर दिया.

यह भी पढ़ें: Video: जींस पहनकर महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाता है चिंपैंजी, किस करते हुए देता है पोज

वीडियो में तोते की नौटंकी देख लोग लोटपोट हो रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो इस तोते को ऑस्कर अवॉर्ड तक दिलाने की बात कर दी. नीलेश ने लिखा, लगता है कि इस तोते के दिमाग में कोई केमिकल लोचा है. आलोक ने लिखा, उफ्फ इस तोते ने तो हंसा-हंसा कर पेट दुखा दिया. 

यह भी पढ़ें: 55 सेकंड का ये Video देख आप भी बन जाएंगे जादूगर! यकीन नहीं आता तो ट्राय कर लीजिए  

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
funny parrot pretends to die when the owner aims the gun at it
Short Title
ऐसा ड्रामेबाज तोता नहीं देखा होगा कभी, बंदूक तानो तो झट से करता है मरने का नाटक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Funny Parrot video
Date updated
Date published
Home Title

Funny Video: ऐसा ड्रामेबाज तोता नहीं देखा होगा कभी, बंदूक तानो तो झट से करता है मरने का नाटक