दोस्ती की कोई सरहद या सीमा नहीं होती है. अलग-अलग देश में रहकर भी कई बार कुछ रिश्ते इस तरह जुड़ जाते हैं कि वो जन्मों के लिए दिल के करीब रह जाते हैं. ऐसा ही एक खास रिश्ता है दोस्ती. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भारतीय महिला अपनी पाकिस्तानी बेस्ट फ्रेंड की शादी को FaceTime पर देखकर खुश और भावुक होती नजर आ रही है. यह वीडियो लाखों लोगों के दिलों को छू गया और लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो
इस वीडियो को अन्नाइका आहूजा (annaikaahuja) नाम की एक कोरियोग्राफर ने अपने Instagram अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वह अपनी बचपन की दोस्त की शादी को मोबाइल स्क्रीन पर देखती नजर आ रही हैं, क्योंकि वीजा न मिलने के कारण वह शादी में नहीं पहुंच सकीं. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे सहेलियां अपनी दोस्त की शादी होते देख इमोशनल हो गई हैं. वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी FaceTime पर देखने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि दोनों देशों की आपस में नहीं बनती."
ये भी पढ़ें-12 साल से अकेले जन्मदिन मना रही हैं गोविंदा की बीवी, सुनीता अहूजा ने किया बड़ा खुलासा
लोगों को वीडियो ने किया इमोशनल
शेयर किए जाने के बाद से, इस वीडियो को 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस क्लिप ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को प्रभावित किया है. जबकि कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में इसी तरह के अनुभव शेयर किए हैं. पोस्ट में कैप्शन दिया गया है, "बजरंगी भाईजान, तारों के नीचे से पाकिस्तान पोहोंचा दो? "इतना करीब होते हुए भी इतना दूर" कभी इतना वास्तविक नहीं लगा - अपनी बहन को पत्नी बनते देखना जबकि मेरा दिल मेरे शरीर के बाहर, सीमा पार बैठा है. कभी नजर न लगे - यह मेरे मन्नू और जीजू के लिए है, उन्हें जीवन भर प्यार, समृद्धि और आशीर्वाद की कामना करती हूं."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: दोस्ती की कोई सरहदें नहीं होती! भारतीय महिला FaceTime के जरिए हुई पकिस्तानी दोस्त की शादी में शामिल, देखें इमोशनल Video