Manmohan Singh Death देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे. दुनिया के जाने-माने अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ वे शायरी को भी काफी पसंद करते थे. संसद में अक्सर अपने विरोधियों को शेरो-शायरी से जवाब देते नजर आते थे. 26 नवंबर को उन्होंने दिल्ली के AIIMS अस्पताल में 92 साल की आयु में अंतिम सांस ली. उनके जाने के बाद अब संसद भवन में उनके द्वारा कुछ बोले गए शायरी अब लगातार वायरल हो रही है. डॉ. सिंह का शायरी के प्रति प्रेम संसद में अक्सर देखने को मिलता था, जहां वह अपने भाषणों में शेरों और गजलों का इस्तेमाल करते थे. उनकी शायरी न केवल उनके संबोधन को प्रभावशाली बनाती थी, बल्कि विपक्ष के नेताओं को भी अपनी बातों का जवाब देने का एक अलग अंदाज देती थी.

सुषमा स्वराज के साथ जुगलबंदी
डॉ. मनमोहन सिंह का शायरी का यह अंदाज खासतौर पर लोकसभा में नेता विपक्ष रही सुषमा स्वराज के साथ उनकी जुगलबंदी के दौरान देखने को मिला. मार्च 2011 में विकीलीक्स मामले पर हंगामा हुआ था, जब सुषमा स्वराज ने डॉ. सिंह पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने 2008 के विश्वास मत के दौरान सांसदों को रिश्वत दी थी.  इस पर डॉ. सिंह ने शायराना अंदाज में सुषमा स्वराज को जवाब दिया था. 

उन्होंने अल्लामा इकबाल की मशहूर लाइनें पढ़ते हुए कहा, 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं, तू मेरा शौक देख, मेरा इंतजार देख.' यह पल संसद में काफी चर्चित हुआ और डॉ. सिंह की शायरी पर विपक्षी भी तालियां बजाते नजर आए थे.


ये भी पढ़ें: Manmohan Singh Death: क्या था पूर्व PM मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी पहनने के पीछे का राज


End of an era. #ManmohanSingh pic.twitter.com/g1qKSnY8P8

जब पढे थे मिर्जा गालिब की शायरी
इसके अलावा, 2013 में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भी डॉ. सिंह ने मिर्जा गालिब की शायरी का इस्तेमाल करते हुए कहा था, 'हमें उनसे वफा की उम्मीद है, जो नहीं जानते कि वफा क्या है.' इस पर सुषमा स्वराज ने भी शायराना अंदाज में जवाब दिया था, 'कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होते.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
former pm manmohan singh death the poetic response moments to former bjp leader sushma swaraj Poetry in Parliament parliament video goes viral
Short Title
जब शायराना अंदाज में मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को दिया था जवाब, अब
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manmohan Singh death
Date updated
Date published
Home Title

जब शायराना अंदाज में मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को दिया था जवाब, अब Viral हो रहा Video

Word Count
401
Author Type
Author