Manmohan Singh Passes Away:  दो बार भारत के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने वाले 92 साल के मनमोहन सिंह नहीं रहे. पूर्व प्रधानमंत्री का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. एक कुशल राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद और नौकरशाह के रूप में अपनी एक विशेष पहचान बनाने वाले मनमोहन सिंह की मौत ने पूरे देश को क्षुब्ध कर दिया है.

चूंकि मनमोहन सिंह कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक ऐसे नेता थे, जो न केवल अपनी उपलब्धियों के लिए विशेष पहचान रखते थे. बल्कि बेवजह के विवादों और बयानों से दूरी बनाकर चलते थे.  इसलिए उनकी मौत ने जात पात विचारधारा से इतर हर उस आदमी को दुखी किया. जिसका ये मानना है कि यदि आज भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है तो इसका एक बड़ा कारण मनमोहन सिंह रहे हैं.  

आइये नजर डालें सोशल मीडिया पर और देखें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस मौत पर आम से लेकर खास लोग क्या कह रहे हैं और किस तरह अपना दुःख प्रकट कर रहे हैं.  

मनमोहन सिंह की मौत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख प्रकट किया है.  X पर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि, 'डॉ. मनमोहन सिंह जी और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे.

उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है कि, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई.

उन्होंने ये भी लिखा कि, दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया है कि, राजनीति में बहुत कम लोग सरदार मनमोहन सिंह जी जैसा सम्मान पाते हैं। प्रियंका ने अपने ट्वीट में ऐसी तमाम बातें की हैं जो ये बताने के लिए काफी हैं कि मनमोहन सिंह की मौत से देश को एक बड़ी क्षति हुई है.  

मनमोहन सिंह की मौत पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट किया है और मनमोहन सिंह से जुड़ी ऐसी कई बातें बताई हैं जो स्वतः इसकी पुष्टि कर देती हैं कि मनमोहन सिंह के जाने से देश को बड़ा नुकसान हुआ है. 

मनमोहन सिंह की मौत पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया है कि ये निधन एक अंतरराष्ट्रीय अपूरणीय क्षति है.

इसी तरह भीम आर्मी के मुखिया चंद्र शेखर आज़ाद रावण ने भी ट्वीट किया है और कहा है कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व ने देश को आर्थिक प्रगति की दिशा में नई राह दिखाई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Former Indian PM Manmohan Singh Passes away from PM Modi to Amit shah and Priyanka Gandhi X is flooded with reactions
Short Title
पूर्व पीएम की मौत पर आम से लेकर खास तक X पर लोगों ने कहा, 'हुआ एक युग का अंत!'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मनमोहन सिंह की मौत ने पूरे देश को क्षुब्ध कर दिया है
Date updated
Date published
Home Title

मनमोहन सिंह की मौत पर X हुआ दुखी, आम से लेकर खास तक लोगों ने कहा, 'हुआ एक युग का अंत!' 

Word Count
750
Author Type
Author