सोचिए, अगर कोई विदेशी शख्स बॉलीवुड के गानों पर इतना खो जाए कि गाड़ी चलाते हुए ही डांस करने लगे, तो नजारा कैसा होगा? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसमें ब्रिटेन के टिकटॉकर GoraCal बॉलीवुड के क्लासिक गाने ‘तेरी चुनरिया’ पर ऐसा झूमते नजर आ रहे हैं कि देखने वालों की हंसी नहीं रुक रही. कार ड्राइविंग के दौरान ही वो गाने की धुन में इतना रम जाते हैं कि सीट पर उछलते-कूदते दिखते हैं और बीच-बीच में ‘तेरी चुनरिया’ चिल्लाकर देसी अंदाज में एक नया मजेदार ट्विस्ट जोड़ते हैं. नेटिजन्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और कोई तो कह रहा है कि इन्हें जल्दी से जल्दी आधार कार्ड दे देना चाहिए!

देखने वाले भी खुद को हंसने और झूमने से रोक नहीं पा रहे

वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही गाने की धुन शुरू होती है, GoraCal पूरी तरह मूड में आ जाते हैं. खासकर जब गाने का हुक लाइन आता है, तो वो पूरे जोश के साथ ‘तेरी चुनरिया’ चिल्लाते हैं और कार में बैठकर ही अपने अंदाज में डांस मूव्स करने लगते हैं. उनकी एनर्जी इतनी जबरदस्त है कि देखने वाले भी खुद को हंसने और झूमने से रोक नहीं पा रहे.

नेटिजन्स के मजेदार रिएक्शन्स:

यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @the_london_explorer_ पर शेयर किया गया था और अब तक इसे करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भारतीय यूजर्स के मजेदार रिएक्शन्स की भरमार है. किसी ने लिखा, 'भाई फुल ऑन वाइब में है!' तो किसी ने मजाक में कहा, 'जरूर इसकी गर्लफ्रेंड भारतीय होगी! वहीं, एक और यूजर ने सुझाव दिया, 'अब इसे भोजपुरी गाने भी सुनवाने चाहिए!' वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यह तेजी से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.


यह भी पढ़ें: Viral: 22 साल की लड़की ने नीलामी में बेची अपनी वर्जिनिटी, 18 करोड़ देकर हॉलीवुड एक्टर बना खरीदार, जानें पूरी कहानी


वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?

बॉलीवुड म्यूजिक सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जाता है. लेकिन जब कोई विदेशी इस तरह देसी म्यूजिक में खो जाता है, तो मजा दोगुना हो जाता है. GoraCal की एनर्जी, रिएक्शन और डांस मूव्स ने इस वीडियो को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
foreign tiktoker dances to bollywood beats hilarious expressions on song goes viral watch the viral video
Short Title
बॉलीवुड बीट्स पर झूमा विदेशी टिकटॉकर, ‘तेरी चुनरिया’ गाने पर ऐसा किया एक्सप्रेशन
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

बॉलीवुड बीट्स पर झूमा विदेशी टिकटॉकर, ‘तेरी चुनरिया’ गाने पर ऐसा किया एक्सप्रेशन कि हंसी रोक नहीं पाएंगे, देखें Viral Video

Word Count
410
Author Type
Author