दिवाली के मौके पर पूरे देश में जगह-जगह पटाखों की दुकानें सजी थी. इस त्योहार पर जमकर पटोखों की ब्रिकी हुई है, लेकिन वहीं सुरक्षा यंत्रों के अभाव के कारण कई बड़ी दुकाने हादसों का शिकार हो गई हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा हैं.
दुकान जलकर राख
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पटाखे के दुकान में आग लगी और देखते ही देखते ये दुकान जलकर राख हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद दुकान से भीड़ का एक हूजूम बाहर निकल रहा है जिससे स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई. इनता ही नहीं इस आग की चपेट में दुकान के आस-पास रखे कई वाहन भी आ गए हैं.
इसदुकान वाले के तो सारे पटाखे बज गए pic.twitter.com/GG42SDBQNr
— HELL WALA(@hellwala) October 28, 2024
कैसे लगी आग
दरअसल मामला ये था कि पटाखों की दुकान के पास में ही एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. ये आग कि चिंगरी पटाखों की दुकान तक भी पहुंच गई और देखते-देखते ये इस आग ने पूरी दुकान को चपेट नें ले लिया. एक एक करके सारे दुकान में रखे पटाखे जल गए. हालांकि किसी के गंभीर घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एक छोटी सी चिंगारी ने मचाई ताबाही, पटाखे की दुकान पर लगी आग का खौफनाक Video Viral