डीएनए हिंदी: यूक में इस वक्त हीटवेव का कहर जारी है. लोग गर्मी से बेहाल हैं. ऐसे में लोग कूल रहने की टिप्स तलाश रहे हैं और इस बीच एक ट्वीट बेहद वायरल हो रहा है.  इसमें Jill Damatac कूल रहने के लिए टिप्स दे रहे हैं. उन्होंने लिखा, कॉटन या लिनेन के ढीले कपड़े पहनें, फिलीपीन्स में हम इसे डस्टर ड्रेस कहते हैं. वैसे आप तस्वीर देखेंगे तो पता चलेगा कि यह मैक्सी ड्रेस टाइप की ही ड्रेस है. आप इसे नाइटी भी कह सकते हैं.

सोशल मीडिया पर यह ड्रेस इसी नाम से खूब सुर्खियां बटोर रही है. वैसे गर्मी के दिनों में यह कोई बुरा ऑप्शन नहीं. बता दें कि कुछ दिन पहले यूके से इसी तरह की एक और खबर थी. यहां एक मल्टीप्लेक्स ने ज्यादा गर्मी देखते हुए ब्रिटिश नागरिकों के लिए फ्री  मूवी का ऑफर दिया था. 

यह भी पढ़ें: चांद पर आज भी मौजूद हैं Neil Armstrong के पैर के निशान, वायरल हो रहा है वीडियो

वहां केवल इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी गर्मी की मार झेल रहे हैं. बताया जा रहा है कि वहां सुअरों को सनस्क्रीन लगाई जा रही है. यह वहां के रॉयल वेल्श पिग्स (Royal Welsh Pigs) के साथ किया जा रहा है. उन्हें ठंडा रखने के लिए पानी के अलावा सनस्क्रीन की मदद ली जा रही है. वहां गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, वेल्स में यूनाइटेड किंगडम का एग्रीकल्चर शो होने वाला है. कहा जा रहा है कि उस दिन गर्मी अपनी चरम पर होगी. ऐसे में इस बार इस शो में शामिल होने वाले रॉयल वेल्श पिग्स को गीले कंबल की बजाय सनस्क्रीन लोशन लगाकर पेश किया जाएगा. मामले को लेकर इन पिग्स की देखभाल करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें बढ़ते हुए तापमान में ज्यादा केयर करने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें: व्हेल की उल्टी बेचने के आरोप में शख्स गिरफ्तार, जानें क्यों करोड़ों में होगी इसकी कीमत ? 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Filipino Author suggested men to wear nighties to stay cool in UK heatwave
Short Title
आदमियों को क्यों मिल रही है नाइटी पहनने की सलाह? इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Men are advised to wear nighties
Date updated
Date published
Home Title

आदमियों को क्यों मिल रही है नाइटी पहनने की सलाह? इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर