डीएनए हिंदी: फेसबुक पर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बहुत जल्द फेसबुक दूसरे नाम Meta से शुरू होने जा रहा है. नए नियम के मुताबित वे यूजर की तस्वीरों को इस्तेमाल कर सकते हैं. लोग अपनी पोस्ट में लिख रहे हैं कि वे फेसबुक, मेटा या उससे जुड़ी किसी भी संस्था को अपने डिवाइस में सेव तस्वीरों, मैसेज या दूसरी जानकारी का इस्तेमाल करनी की इजाजत नहीं देते. लोग अपनी पोस्ट में लिख रहे हैं कि वे फेसबुक या मेटा को न अपना पुराना और न ही नया या आने वाला डेटा इस्तेमाल करने की इजाजत देंगे.

इस वायरल पोस्ट में फेसबुक/मेटा को नोटिस जारी किया जा रहा है कि उनकी तस्वीरों, वीडियो या डेटा का इस्तेमाल करना उनकी निजता, गोपनीयता का उल्लंघन होगा. इसके लिए दंड प्रावधान है. इस मैसेज के साथ लोगों से अपील की जा रही है कि वि भी फेसबुक को इस तरह का नोटिस दें. इस पोस्ट के साथ #MarkZuckerberg #Facebook #Meta हैशटैग इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तरह की पोस्ट देखकर फेसबुक यूजर्स में भी चिंता का माहौल है. लोग बेधड़क इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं. अगर आपने भी अपने पेज पर कोई इस तरह की पोस्ट देखी तो परेशान बिल्कुल न हों क्योंकि इस तरह की वायरल पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है. फेसबुक ने इसे लेकर या किसी भी बदलाव को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है. अगर ऐसा होता तो मार्क के फेसबुक पेज पर कोई न कोई जानकारी तो जरूर होती. 

यह भी पढ़ें: नशेड़ी ने फ्लाइट में किया हंगामा, चबा डाली एयरलाइन स्टाफ की उगंली

facebook viral photo

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी से पूछा कौनसी सनस्क्रीन लगाते हो, बोले- मां ने भेजी है पर मैं नहीं लगाता

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
fact check Facebook changing name and will use personal data of users
Short Title
Meta करेगा आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल? क्या है Facebook पर हो रहे इस दावे का सच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Facebook Meta
Date updated
Date published
Home Title

Meta अब करेगा आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल? क्या है Facebook पर वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई