Viral video of a beggar speaking English: इंग्लिश बोलने वाले भिखारी तो बहुत देखे होंगे लेकिन क्या कभी भिखारी देखा है जो किसी वक्त में एक बड़ा इंजीनियर रहा हो और अचानक से एक भिखारी बन जाए और सड़कों पर भीख मांगता दिखे. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया रहा है कि ये नौजवान शख्स एक वक्त में कभी जर्मनी में इंजीनियर था और बेंगलुरु में भीख मांगते दिख रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से MS की पढ़ाई की है. इस शख्स की अच्छी-खासी जिंदगी तब बदल गई जब इसके माता पिता का निधन हो गया और लंबे वक्त से गर्लफ्रेंड रही लड़की छोड़कर चली गई. इस घटनाओं का शख्स के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा. वायरल वीडियो में शख्स कहता सुना जा सकता है कि वह साल 2013 में फैंकफर्ट में था.
माता-पिता का निधन फिर शराब की लत
इसके बाद मैं बेंगलुरु आ गया. इंफ्लुएंसर से बात करते हुए शख्स बताता है कि वो एक इंजीनियर है, जो पहले ग्लोबल विलेज और फ्रैंकफर्ट में काम कर चुका है. अपने माता-पिता की मौत के बाद उसे शराब पीने की लत लगी और अब वो भीख मांगकर अपना गुजारा करता है. अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
He did his MS from Frankfurt and worked at Mindtree but now he is begging on the streets of Bengaluru.
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) November 22, 2024
Reason: He lost his parents and his long time GF left him.
At the end we all are human and human emotions matter. Your mental well being matters.pic.twitter.com/MnRlthsnfY
यह भी पढ़ें - नोएडा के इस शख्स ने Cigarette Butts से बनाएं Teddy Bears, वायरल वीडियो में देखें प्रोसेस
यूजर्स दिखा रहे सिंपैथी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम यूजर्स शख्स के साथ सिंपैथी दिखा रहे हैं. कुछ का कहना है कि नौकरी और पैसे से ज्यादा अपनी मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ पर इन्वेस्टमेंट करना चाहिए. अगर दिमाग ठीक नहीं है तो कुछ ठीक नहीं हो पाएगा. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर इस वीडियो में पुरुष के अलावा स्त्री होती तो ये खबर सभी चैनलों पर होती. कुछ यूजर्स शख्स के साथ सिंपैथी दिखाते हुए उससे मिलना चाहते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंग्लिश बोलने वाला भिखारी! कभी जर्मनी में रहा इंजीनियर, अब बेंगलुरु में मांग रहा भीख, VIDEO